होंडा की नई कार:कंपनी ने अमेज फेसलिफ्ट को लॉन्च किया, शुरुआती कीमत 6.32 लाख रुपए; 5000 रुपए में इसकी ऑनलाइन बुकिंग हो रही
आईटेल ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन आईटेल A48 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी के इस फोन में 2GB रैम मिलेगी। यह वॉटरड्रॉप डिस्प्ले डिजाइन के साथ आने वाला देश का सबसे किफायती स्मार्टफोन है। कंपनी ने A48 की कीमत 6,399 रुपए रखी है और इसकी सेल आज से शुरू हो गई है।
फोन को खरीद कर जियो एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए एनरॉल कराने पर इसमें 512 रुपए का इंस्टैंट प्राइस सपोर्ट मिलेगा। इतना ही नहीं, इसके साथ कंपनी जियो यूजर्स को 4 हजार रुपए का एडिशनल बेनिफिट्स भी ऑफर कर रही है।
आईटेल A48 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
- फोन में 720×1560 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.1 इंच का HD+ IPS वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 19.5:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है।
- फोन में 1.4Ghz का क्वॉड-कोर प्रोसेसर दिया गया है।
- फोटोग्राफी के लिए फोन में LED फ्लैश के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 5 मेगापिक्सल का डुअल ऑटोफोकस कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में AI ब्यूटी मोड के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
- फोन में 2GB रैम और 32GB के इंटरनल स्टोरेज मिलती है जिसे 128GB तक के माइक्रो एसडी कार्ड को सपोर्ट करते हैं।
- इस फोन में 3000mAh की बैटरी मिलती है। यह फोन एंड्रॉयड 10 गो एडिशन पर काम करता है।
- फेस अनलॉक और मल्टी-फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है।
- फोन में ग्रेडिएंट ग्रीन, ग्रेडिएंट पर्पल और ग्रेडिएंट ब्लैक कलर ऑप्शन मिलते हैं