आज साफ होगी चुनावी तस्वीर:दोपहर 3 बजे तक नामांकन वापसी, इसके बाद जारी होगी फाइनल लिस्ट, भाजपा-कांग्रेस के साथ आरएलपी ने भी उतारे उम्मीदवार
जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव के लिए आज नामांकन वापसी का आखिरी दिन है। प्रत्याशी दोपहर 3 बजे तक नाम वापस ले सकते हैं। 3 बजे बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी होगी। कौन-कौन चुनावी मैदान में हैं, इसकी तस्वीर साफ हो जाएगी। चौमूं एसडीएम राहुल जैन ने बताया कि गोविंदगढ़ पंचायत समिति में 31 वार्डों के लिए चुनाव हो रहे हैं। दोपहर 3 बजे तक नामांकन वापसी की प्रक्रिया होगी। इसके बाद सभी प्रत्याशियों की सिंबल सहित सूची जारी की जाएगी। प्रशासन द्वारा चुनाव को लेकर सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। कोरोना प्रोटोकॉल के तहत चुनाव संपूर्ण करवाए जाएंगे। आगामी 29 अगस्त को पंचायत समिति सदस्य और जिला पार्षद के लिए सुबह 7:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक मतदान प्रक्रिया होगी। 4 सितंबर को नतीजे घोषित होंगे।
भाजपा-कांग्रेस के साथ आरएलपी भी चुनावी मैदान में
गोविंदगढ़ पंचायत समिति में भाजपा-कांग्रेस के साथ ही आरएलपी भी चुनावी मैदान में है। नगरपालिका चुनाव में 1 सीट जीतने वाली आरएलपी ने पंचायत समिति चुनावों में अपने 16 उम्मीदवार उतारे हैं। दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों की फाइनल सूची जारी होगी। इसके साथ ही तस्वीर साफ हो जाएगी कि कितने वार्डों में त्रिकोणीय मुकाबला होगा और कितनी सीटों पर आमने-सामने की टक्कर होगी। तीनों ही पार्टियों के नेता और कार्यकर्ता चुनावी तैयारियों में जुट गए हैं।