कल से अगले तीन दिन कुमाऊं में बारिश के आसार, पर्वतीय जिलों के लिए अलर्ट जारी
हल्द्वानी मानसून फिर सक्रिय होने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने 19 अगस्त से 21 अगस्त के बीच मानसून सक्रिय होने से कुमाऊं के अधिकांश स्थानों पर बारिश की संभावना जताई है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि मानसून सक्रिय होने से कुमाऊं मंडल में अधिकांश व गढ़वाल मंडल के अनेक स्थानों पर बारिश देखने को मिलेगी।
75 फीसद से अधिक हिस्से में बारिश होने को अधिकांश स्थानों की श्रेणी में रखा जाता है, जबकि 50 से 75 फीसद हिस्से के बीच बारिश को अनेक स्थानों की श्रेणी रखा जाता है। सिंह ने बताया कि 19 से 21 अगस्त के दौरान पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं कहीं पर भारी बारिश का आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। संवेदनशील इलाकों में चट्टान खिसकने व कहीं कहीं पर नदी, नाले उफान पर आने की संभावना को देखते हुए सतर्कता बरतने की सलाह जारी की है। इधर, बुधवार को कुछ जगह पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछार पड़ सकती है।
कुमाऊं के प्रमुख स्टेशनों का तापमान
स्टेशन अधिकतम न्यूनतम
हल्द्वानी 33.5 25.2
रुद्रपुर 35.5 26.1
नैनीताल 25.2 16.7
चम्पावत 26.7 17.6
जागेश्वर 25.7 16.7
बागेश्वर 36.2 23.2
कौसानी 27.1 18.2
मुक्तेश्वर 23.1 14.6
पिथौरागढ़ 28.9 17.6
तापमान में तेजी से उमस का अहसास
पिछले दो दिनों में तापमान में तेजी आई है। विशेषकर मैदानी जिलों में उमस बेहाल कर रही है। मंगलवार को रुद्रपुर का अधिकतम तापमान औसत से तीन डिग्री अधिक पहुंचकर 35.5 डिग्री पहुंच गया। हल्द्वानी के तापमान में भी 1.4 डिग्री की तेजी आई है। मंगलवार को हल्द्वानी का अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री व न्यूनतम 25.2 डिग्री दर्ज किया गया।