खंडवा लोकसभा में प्रमुख नेताओं से चर्चा आज:दावेदारों की नब्ज टटोलने जोबट पहुंचे वीडी शर्मा, 20 को भोपाल में बैठक
एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए बनाए गए प्रभारियों और कोर कमेटी के सदस्यों की 20 अगस्त को भोपाल में बैठक बुलाई गई है। इसमें उपचुनाव की तैयारियों पर बात होगी। इस बीच भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने जोबट विधानसभा पहुंचकर दावेदारों की संभावनाएं टटोलीं। वे बुधवार को खंडवा लोकसभा (खरगौन, बुरहानपुर और खंडवा) में भी प्रमुख नेताओं से मुलाकात करेंगे। उनके साथ रमेश मेंदोला भी हैं। भाजपा चाहती है कि दावेदारों के फीडबैक के साथ क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी बढ़ जाए। सर्वे रिपोर्ट और फीडबैक के आधार पर टिकट का निर्धारण कर दिया जाएगा।
शुक्रवार को खंडवा और जोबट के साथ पृथ्वीपुर व सतना की रैगांव विधानसभा सीट के प्रभारियों को भी बुलाया गया है। इस क्षेत्र के प्रभारी मंत्री व स्थानीय मंत्रियों के साथ प्रमुख नेता रहेंगे। इस बैठक के तुरंत बाद ही प्रदेश अध्यक्ष पृथ्वीपुर और रैगांव जाएंगे। साफ है कि पार्टी इस बार पहले सक्रियता बढ़ाने के साथ यह एहतियात भी रखेगी कि दमोह जैसी स्थिति न बने। खंडवा में पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस प्रबल दावेदार हैं। इसके साथ ही स्व. नंदकुमार सिंह चौहान के बेटे हर्ष और पूर्व संगठन महामंत्री कृष्ण मुरारी मोघे भी बड़े दावेदार हैं। पार्टी इन्हीं की संभावनाएं देखेगी। जोबट में पार्टी नए चेहरे की तरफ जा सकती है। इसलिए वीडी शर्मा ने मंगलवार को स्थानीय लोगों के साथ अलग-अलग बात की है।