Sun. May 18th, 2025

मानसून अपडेट:सूखा बीता आधा सावन, हाेशंगाबाद में एक दिन में 2 इंच बारिश, उमस से राहत

आधा सावन सूखा निकल गया। मंगलवार शाम करीब 4 बजे से हाेशंगाबाद शहर सहित आसपास के क्षेत्र में जाेरदार बारिश हुई। लगभग डेढ घंटे में 2 इंच पानी गिरा। रात तक रिमझिम बारिश हाेती रही। बारिश होने से गर्मी और उमस से लाेगाें काे राहत मिली। माैसम में ठंडक घुल गई। मंगलवार सुबह से मौसम साफ रहा। तेज धूप निकली।

दोपहर 3 बजे से अचानक मौसम में बदलाव के साथ आसमान में काले बादल छा गए। 4 बजे अंधियारी छाने के साथ तेज बारिश शुरू हुई। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में हाेशंगाबाद सहित पूरे संभाग में भारी बारिश की चेतावनी दी।

पिछले साल से अब तक 3 इंच ज्यादा बारिश

होशंगाबाद जिले में 11 जून से मानसून ने दस्तक दी। पिछले दो माह में अबतक 26.2 मिमी औसत बारिश दर्ज हो चुकी है, जो पिछल से साल से 3 इंच ज्यादा है। पिछले साल 17 अगस्त तक 23 इंच बारिश हुई थी।

नालियां ओवरफ्लो, सड़कों में भरा पानी

मंगलवार को हुई तेज बारिश के कारण जयस्तंभ चौक, रविशंकर मार्केट, जिला अस्पताल के सामने घुटने तक पानी भर गया। आस-पास के नाले और नालियों में गंदगी और कचरा भरे होने से बारिश के पानी की निकासी नहीं हुई। ग्वालटोली, मालाखेड़ी, कालिका नगर के क्षेत्रों में भी गलियों में पानी भरा गया।

दुकानदार रोहित सैनी ने बताया कि बहुत लंबे इंतजार के बाद बारिश हुई है लेकिन जल निकासी की व्यवस्था नहीं हाेने से सड़क पर पानी भर गया। सेनेटरी इंस्पेक्टर सुनील तिवारी ने बताया शहर के नाले और नालियों की सफाई का कार्य निरंतर कराया जा रहा है ।बारिश तेज होने की वजह से सड़कों पर कुछ समय के लिए पानी रुका लेकिन बाद में पानी निकल गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *