मौसम अपडेट:हल्की से शुरुआत और तीन दिन तेज बारिश रोज दो से ढाई इंच औसत बारिश की उम्मीद
सीहोर लगातार बारिश नहीं होने से मौसम में काफी उमस हो रही थी जिससे लोग बेचैन हो रहे थे। आखिरकार मंगलवार को आसमान पर हल्के मध्यम घने बादल छाने लगे और दोपहर तक हल्की बारिश शुरू हो गई। बादलों के छाने और हल्की बारिश से मौसम में थोड़ा ठंडक हुई। हालांकि मौसम विभाग की मानें तो आने वाले तीन दिन तक तेज बारिश की संभावना बनी हुई है।इस दौरान औसतन दो से ढाई इंच औसत बारिश होने की उम्मीद है।
पिछले कई दिनों से बारिश नहीं हो पा रही थी। इस कारण से उमस के कारण लोग काफी परेशान थे लेकिन मंगलवार को सुबह से ही बादल आसमान पर छाने लगे थे। पहले हल्के और बाद में हल्के घने बादल छाने के बाद दोपहर के समय बारिश शुरू हुई। पहले दिन हल्की बारिश हुई। इससे मौसम में ठंडक घुल गई। पिछले कई दिनों से बारिश नहीं होने से लोग उमस के कारण परेशान थे। एक बार फिर से लोगों ने कूलर और एसी का उपयोग करना शुरू कर दिया था।
24 घंटे में 0.4 मिमी औसत बारिश : पिछले 24 घंटे में सुबह 8 बजे तक 0.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई। वर्षामापी केंद्र आष्टा को छोड़कर बाकी सभी जगह मौसम साफ रहा है।
अब तक 591.9 मिमी औसत बारिश दर्ज
पिछले साल से तुलना करें तो इस बार इस अवधि तक कम बारिश हुई है। यानि अभी तक 591.9 मिमी बारिश दर्जकी गई है। जबकि इस अवधि तक पिछले साल 610.7 मिमी बारिश हो चुकी है। यानि पिछले साल की तुलना में अभी भी 19 मिमी बारिश कम हुई है।
कहां कितनी हो चुकी है बारिश
सामान्य औसत वर्षा 1148.4 मिमी है। 1 जून से 17 अगस्त तक जिले के वर्षा मापी केंद्र सीहोर में 631.9 मिलीमीटर श्यामपुर में 628.9, आष्टा में 548, जावर में 515, इछावर में 593.3, नसरूल्लागंज में 570, बुदनी में 719, रेहटी में 529 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।
इस बार समय से पहले आया था मानसून
इस बार 15 दिन पहले ही मानसून आ गया था। इसलिए लग रहा था कि अच्छी बारिश होगी लेकिन इस बार बौछार युक्त बारिश अधिकतर समय तक हुई है। यही कारण है कि इस बार अभी तक एक भी नदी उफान पर नहीं गई है। इतनी बारिश नहीं हुई कि कहां का रास्ता रुका हो।
दिन का तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा
पिछले सप्ताह की बात करें तो उस समय तेज धूप भी निकल रही थी। इस दौरान दिन का तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था जबकि रात का तापमान 29.3 डिग्री तक रिकार्ड किया गया था। मंगलवार की बात करें तो अधिकतम तापमान 32.5 सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान 28.5 रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट हो सकती है। यानि दिन और रात के तापमान में गिरावट होगी।
तेज हवा के साथ 80 घंटे तक बारिश की संभावना
आरएके कॉलेज स्थित मौसम विभाग के तकनीकी अधिकारी डॉ. एसएस तोमर ने बताया कि अभी पश्चिम दिशा से हवा चल रही है। आने वाले दिनों में ये उत्तर पश्चिम दिशा से चलना शुरू हो जाएंगी। आने वाले दिनों में आसमान पर मध्यम से घने बादल छाए रहेंगे। इस दौरान 80 घंटे तक तेज हवाओं के साथ बौछारयुक्त मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना बनी हुई है। दिन और रात के तापमान में गिरावट रहेगी। हवा की गति सामान्य से अधिक रहेगी यानि 10.5 किमी प्रति घंटा से 17.3 किमी प्रति घंटा रहेगी।