Sat. Nov 2nd, 2024

देहरादून : दो हजार करोड़ से चौड़ा होगा बल्लूपुर-पांवटा राजमार्ग, राजमार्ग मंत्रालय को भेजा इस्‍टीमेट

देहरादून। निकट भविष्य में राजधानी दून को जोड़ने वाले सभी राजमार्ग फोर लेन में तब्दील हो जाएंगे। हरिद्वार-देहरादून राजमार्ग फोर लेन हो चुका है। दिल्ली-देहरादून राजमार्ग को फोर लेन करने की कार्रवाई पहले ही शुरू की जा चुकी है। अब बल्लूपुर से शुरू होने वाले पांवटा साहिब राजमार्ग को भी फोर लेन बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

इस राजमार्ग का निर्माण भी भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) करेगा। पहले उत्तराखंड की राजमार्ग यूनिट ने इस संबंध में प्रस्ताव तैयार किया था। वर्तमान प्रस्ताव के मुताबिक एनएचएआइ ने करीब 50 किलोमीटर लंबे राजमार्ग को चौड़ा करने के लिए करीब दो हजार करोड़ रुपये का इस्टीमेट तैयार किया है। इस्टीमेट को स्वीकृति के लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को भेजा गया है। इसके साथ ही चौड़ीकरण के तहत प्राधिकरण ने बल्लूपुर से लेकर पांवटा साहिब के बीच जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। इस संबंध में जल्द संबंधित क्षेत्रों का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया जाएगा।

जमीन अधिग्रहण पर खर्च होंगे 800 करोड़ रुपये

करीब दो हजार करोड़ रुपये की परियोजना में 800 करोड़ रुपये के आसपास जमीन अधिग्रहण में खर्च किए जाएंगे, जबकि चौड़ीकरण में 1200 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक चौड़ीकरण की जद में बड़े स्तर पर निजी भूमि आ रही है। इसी के चलते जमीन अधिग्रहण पर भारी-भरकम राशि का खर्च आ रहा है। तय किया गया है कि केंद्र सरकार की स्वीकृति के बाद दो से तीन साल के भीतर राजमार्ग को चौड़ा कर दिया जाएगा।

वर्तमान में इन परियोजनाओं पर भी चल रहा काम

  • दिल्ली-देहरादून राजमार्ग (एनएचएआइ की देहरादून इकाई यहां 19.38 किमी भाग पर निर्माण करने जा रही है। इसमें एलिवेटेड रोड भी शामिल है और परियोजना टेंडर के स्तर पर है)
  • आशारोड़ी से झाझरा तक फोर लेन सड़क (जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की गई है)
  • नंदा की चौकी से मसूरी तक बाईपास रोड (परियोजना सर्वे के स्तर पर है)
  • आइएसबीटी से अजबपुर रेलवे ओवर ब्रिज तक (परियोजना में टेंडर प्रक्रिया अंतिम चरण में है)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *