अधिवक्ता संघ चुनाव:निर्वाचन के लिए नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन आठ नामांकन हुए जमा

बाड़मेर अधिवक्ता संघ के नए पदाधिकारियों के निर्वाचन के लिए नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन अध्यक्ष पद के लिए तीन, सचिव व कोषाध्यक्ष पद के लिए दो-दो एवं उपाध्यक्ष पद के लिए एक नामांकन जमा हुआ। आज नामांकन की अंतिम तिथि रहेगी। निर्वाचन अधिकारी सोहनलाल चौधरी ने बताया कि अधिवक्ता संघ बाड़मेर में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष पदों के चुनाव के लिए 17 अगस्त से नामांकन शुरू हुए।
नामांकन के दूसरे दिन अध्यक्ष पद के लिए पूंजराज बामणिया, माधोसिंह चौधरी व महेन्द्र रामावत, उपाध्यक्ष पद के लिए लाधूराम प्रजापत, सचिव पद के लिए स्वरूपसिंह भदरू व महेन्द्र सिंह सोढ़ा एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए पूंजराज बामणिया व पितांबर सोनी ने अपना नामांकन प्रस्तुत किया। सहायक निर्वाचन अधिकारी नरसिंह सोलंकी, कुंदनसिंह व महेन्द्र चौधरी ने बताया कि गुरूवार को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि रहेगी। इच्छुक अधिवक्ता सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे।