जून-सी गर्मी:30 साल के औसत तापमान से 4 डिग्री बढ़कर 41 पर पहुंचा पारा; 20-22 तक बारिश की उम्मीद
बुधवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री जा पहुंचा। यह जून के औसत तापमान 41.6 डिग्री के करीब है। इतना ही नहीं वर्ष 1981 से 2010 तक के 30 सालों में अगस्त के औसत अधिकतम तापमान 37.3 से चार डिग्री ज्यादा है। मतलब यह कि मानसून के दौर में सुहाने मौसम की उम्मीद लगाए बैठे बीकानेर को जून-सी गर्मी सहनी पड़ रही है।
गर्मी का अहसास इसलिए भी ज्यादा हो रहा है क्योंकि न्यूनतम तापमान भी 28.6 डिग्री तक पहुंच चुका है। यह भी औसत से दो डिग्री ज्यादा है। सावन के महीने में जून-सी तपन से सिर्फ बीकानेर जिला ही नहीं वरन समूचा संभाग जूझ रहा है।
बुधवार को भी प्रदेश में सबसे गर्म तीनों जिले बीकानेर संभाग के रहे। इनमें सर्वाधिक 42.3 डिग्री तापमान चूरू एवं 42.1 डिग्री श्रीगंगानगर में दर्ज किया गया। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि पश्चिमी राजस्थान में 20 से 22 तक तीन लगातार बारिश होगी। ये सावन के महीने के आखिरी तीन दिन हैं।