दिन का पारा 6 डिग्री गिरा:तपते दिन और रात के बीच रिमझिम से शुरू हुई बारिश ने राहत दी ,चौबीस घंटे में 19.4 मिमी बारिश
उज्जैन तपते दिन और रात के बीच रिमझिम से शुरू हुई बारिश ने राहत दी है। मंगलवार रात से शुरू होकर बारिश का सिलसिला बुधवार शाम तक जारी रहा। दिन में बारिश थमी लेकिन खुलकर धूप नहीं निकली। शासकीय जीवाजी वेधशाला के अनुसार चौबीस घंटे में 19.4 मिमी बारिश हुई है। इससे दिन का पारा 6 डिग्री गिर गया है।
बुधवार को अधिकतम तापमान 25.5 और न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री दर्ज किया गया। आर्द्रता सुबह और शाम को 90 फीसदी रही। मौसम विभाग भोपाल के राडार प्रभारी वेदप्रकाश के अनुसार अगले एक सप्ताह तक शहर और आसपास के क्षेत्रों में मध्यम बारिश की उम्मीद है।