प्रदेश के 47 जिलों में बारिश:विदिशा और रायसेन में रेड तो भोपाल में आज यलो अलर्ट
प्रदेश में बुधवार को भी बारिश का सिलसिला जारी रहा। भोपाल सहित 47 जिलों में बारिश हुई। मालवा, निमाड़, बुंदेलखंड और महाकौशल इलाके के शहर और कस्बे सबसे ज्यादा प्रभावित हुए। इन इलाकों में 1 से लेकर 4 इंच तक पानी बरसा।
मौसम वैज्ञानिक अशफाक हुसैन ने बताया कि भोपाल सहित 22 जिलों के लिए गुरुवार को बारिश का ऑरेंज अलर्ट और विदिशा, रायसेन सहित 11 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। राजधानी में बुधवार सुबह धीमी, लेकिन शाम को तेज बारिश हुई। प्रदेश के 16 जिलों में बारिश का आंकड़ा अभी भी सामान्य से कम है। प्रदेश में अब तक 28.82 इंच बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से एक फीसदी कम है।