बारिश का इंतजार:बारिश के इंतजार में चढ़ा प्रदेश का पारा, 4 शहर 40° पार; चूरू में अगस्त की गर्मी ने तोड़ा 19 साल का रिकॉर्ड
बारिश के इंतजार में प्रदेश का पारा फिर चढ़ गया है। बीकानेर, चूरू समेत 4 शहरों में तो दिन का पारा 40 डिग्री से अधिक रहा। चूरू में तो अगस्त में गर्मी ने 19 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। यहां 42.3 डिग्री पारा रहा।
इससे पहले 3 अगस्त 2002 को यहां पारा 43.1 डिग्री पहुंचा था। वहीं जयपुर में भी पारा 0.2 डिग्री उछलकर 37.8 डिग्री पर पहुंच गया। यह भी पिछले 6 साल में सबसे अधिक है।
राजधानी में शाम को बूंदाबांदी भी हुई, लेकिन तेज बारिश का इंतजार जारी है।
चूरू का पारा 42.3 डिग्री
आगे : कम दबाव का सिस्टम बना, इसलिए 2 दिन राहत संभव
मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा का कहना है कि ओडिशा के ऊपर बना कम दबाव का सिस्टम कमजोर होकर परिसंचरण तंत्र में परिवर्तित हो चुका है। इससे पूर्वी राजस्थान में 20 व 21 अगस्त, पश्चिमी राजस्थान में 20 से 22 अगस्त तक बारिश की संभावना है।