Sat. Nov 23rd, 2024

भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट:एमपी नगर से सुभाष नगर रेलवे फाटक तक पिलर और गर्डर लॉन्चिंग का काम पूरा, पीछे किए बेरिकेड्स; चौड़ी हुई सड़क, आसान हुआ ट्रैफिक

भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट के पहले रूट (एम्स से करोंद) पर एमपी नगर से सुभाष नगर रेलवे फाटक तक पिलर और गर्डर लॉन्चिंग का काम पूरा हो गया है। इस कारण निर्माण कंपनी ने बेरिकेड्स हटा दिए या फिर पीछे कर लिए हैं। इससे दोनों ओर की सड़क भी चौड़ी हो गई है और ट्रैफिक आसान हो गया है। गुरुवार को भी बेरिकेड्स हटाने का काम जारी रहा। दोपहर में इनकम टैक्स ऑफिस के सामने के रूट पर भी बेरिकेड्स हटाए जा रहे थे। दरअसल, गर्वमेंट प्रेस से सुभाष नगर रेलवे फाटक के बीच काम चलने के लिए निर्माण कंपनी ने पिलर के आसपास बेरिकेड्स लगाए थे। इस कारण सड़क की चौड़ाई 10 फीट भी नहीं बची थी और जाम लगता था, लेकिन पिलर और गर्डर का काम पूरा होने के बाद कंपनी आसपास से बेरिकेड्स हटा रही है। इससे सड़क चौड़ी हो गई है और गाड़ियां आसानी से गुजर रही है।

बता दें कि एम्स से करोंद तक का रूट 16.05 किलोमीटर लंबा है। इस रूट पर लंबे समय से काम चल रहा है। एमपी नगर, सुभाष नगर रेलवे फाटक तक पिलर खड़े करने के साथ गर्डर भी लॉन्चिंग की जा चुकी है। वहीं हबीबगंज, एम्स के आसपास काम तेजी से चल रहा है। हाल ही में एमपी नगर स्थित एक पेट्रोल पंप को भी हटाया गया है। इस जगह के समतल होने के बाद पिलर खड़े किए जाएंगे।

आरओबी के शुरू होने के खुलेंगे रास्ते

एमपी नगर से सुभाष नगर के बीच के हिस्से में मेट्रो का काफी काम हो चुका है। इसके चलते आने वाले समय में सुभाष नगर रेलवे ओवरब्रिज के रास्ते भी खुल जाएंगे। इसके शुरू होने से करीब 3 लाख लोगों को फायदा पहुंचेगा। यह ब्रिज करीब डेढ़ साल से बनकर तैयार है, पर मेट्रो के काम के कारण शुरू नहीं किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *