Sat. Nov 2nd, 2024

सागर में छाए बादल, ग्रामीण क्षेत्रों में बूंदाबांदी हुई:24 घंटे में जिले में हुई 97 MM बारिश, सागर में आज गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना

बंगाल की खड़ी में बने लो प्रेशर सिस्टम के असर से मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। इसके कारण तेज बारिश तो कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। सागर जिले में गुरुवार को सुबह से कुछ स्थानों पर रिमझिम बारिश और बूंदाबांदी हुई। शहर में सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं। हवाएं चलने से वातावरण में ठंडक रही।

हालांकि घरों में उमस का अहसास हुआ। जिले में पिछले 24 घंटों में 97.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान सागर जिले में गरज-चमक के साथ कुछ स्थानों पर बौछारें पड़ने की संभावना जताई है।

खुरई में हुई 24 तो जैसीनगर में 17 मिमी बारिश
सागर जिले में थमा बारिश का दौर फिर शुरू हो गया है। बुधवार रात से लेकर गुरुवार सुबह तक जिले के अलग-अलग हिस्सों में बारिश हुई। इस दौरान पिछले 24 घंटों में खुरई में 24.2 मिमी, जैसीनगर में 17.2 मिमी, राहतगढ़ में 17 मिमी, बीना में 16.4 मिमी, रहली में 7 मिमी, गढ़ाकोटा में 5.2 मिमी, बंडा में 5 मिमी, सागर में 4.2 मिमी और देवरी में 1 मिमी बारिश हुई है।
जिले में अब तक हुई 629 मिमी औसत बारिश
बारिश के इस सीजन में सागर जिले में अब तक 629.9 मिमी औसत बारिश हो चुकी है। जबकि पिछले साल अब तक 580.06 मिमी बारिश हुई थी। 18 अगस्त को जिले में एक दिन में 18.2 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई।

भू-अभिलेख कार्यालय के अनुसार 1 जून से अब तक सागर में 521.5 मिमी, जैसीनगर में 690.2 मिमी, राहतगढ़ में 715.2 मिमी, बीना में 548.2 मिमी, खुरई में 719.8 मिमी, मालथौन में 588.5 मिमी, बंडा में 332.8 मिमी, शाहगढ़ में 469.8 मिमी, गढ़ाकोटा में 546.4 मिमी, रहली में 753 मिमी, देवरी में 708.1 मिमी और केसली में 964.4 मिमी बारिश हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *