मानसून अपडेट:सारनी डेम के गेट खुलने से तवा बांध का जलस्तर 1157.30 फीट पर आया

इटारसी और तवा कैचमेंट एरिया में शुक्रवार को मामूली रिमझिम बारिश हुई। इससे सुबह 8 बजे तवा डेम का जलस्तर 1156.70 फीट था। जो 12 घंटे बाद रात 8 बजे 1157.30 पर आ गया। तवा कंट्रोल रूम के अनुसार सारणी डेम के 5 गेट रात एक बजे एक-एक फीट खोले गए थे। सारनी डेम से 5 हजार क्यूसिक छोड़ा जा रहा था। यह पानी तवा डेम में पहुंच रहा है। तवा परियोजना के एसडीओ इनके सूर्यवंशी ने बताया अभी तक तवा डेम 75 प्रतिशत भर चुका है। पिछले साल 22 अगस्त को तवा जलाशय के कैचमेंट एरिया में अधिक बारिश हुई थी, जिसके कारण पहली बार अगस्त में तवा बांध के पांच गेट खोले गए थे।
पिछले 24 घंटे से तवा कैचमेंट एरिया में मामूली बूंदाबांदी हुई है। होशंगाबाद जिले में रात से बारिश हा़े रही है। पिपरिया में 6 इंच से ज्यादा पानी गिरा है। होशंगाबाद शहर में एक इंच बारिश हुई है। सारनी में सतपुड़ा डेम के गेट रात में खुलने से तवा बांध का जलस्तर धीरे-धीरे बढ़ रहा है। तवा बांध 75 प्रतिशत बढ़ चुका है। नर्मदा के जलस्तर में बढ़ाेतरी हाे रही है। अभी जलस्तर 937 फीट पर है।
जिले में अभी तक सामान्य औसत बारिश 31 इंच हाे चुकी है। पिछले साल इस समय तक करीब 25 इंच बारिश हुई थी। यानी 6 इंच बारिश पिछले साल की तुलना में ज्यादा हाे चुकी है। हालांकि अगस्त तक बारिश का काेटा 36 इंच है। इस हिसाब से अभी 5 इंच बारिश कम है। माैसम विभाग के अनुसार अभी बारिश हाेती रहेगी। बंगाल की खाड़ी में चक्रवात के सक्रिय हाेने के बाद धीरे-धीरे बारिश हाे रही है।