Sat. Nov 2nd, 2024

रोजगार मेला:10 कंपनियां के लिए 800 बेरोजगारों ने कराए पंजीयन

विदिशा जिला प्रशासन एवं रोजगार कार्यालय के माध्यम से गेहूं खेड़ी स्थित शासकीय आईटीआई में शुक्रवार को रोजगार मेला लगा। इस रोजगार मेले में 800 से अधिक युवाओं ने पंजीयन कराया है। पांचवीं पास से लेकर स्नातकोत्तर युवाओं के लिए यह रोजगार मेला आयोजित किया गया था, जिसमें 10 प्राइवेट कंपनियों ने विभिन्न पदों पर युवाओं के चयन की प्रक्रिया की। इस कार्यक्रम के शुभारंभ के मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष तोरण सिंह दांगी ने कहा कि शिक्षित बेरोजगार युवाओं को एक ही छत के नीचे रोजगार के संसाधन उपलब्ध कराने के उद्देश्य को यह रोजगार मेला चरितार्थ कर रहा है।

विधायक शशांक भार्गव ने कहा कि रोजगार मेले में काउंसलिंग की सुविधा एक अच्छा कदम है। उन्होंने शिक्षित बेरोजगार युवाओं से कहा कि वे इस रोजगार मेले का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। जिला रोजगार अधिकारी एबी खान ने ने बताया कि रोजगार मेले में रोजगार के अलावा काउंसलिंग की भी सुविधा मुहैया कराई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *