Wed. Apr 30th, 2025

लगातार बारिश का दौर जारी:जामनगर में 20 से अधिक घरों में घुसा पानी, गायत्री विहार, बीएनपी रोड पर भी जलभराव

देवास जिलेभर में बारिश का दौर शाम 4 बजे से शुरू हुआ, जो देर रात तक जारी रहा। शहर के जामनगर में 20 घरों में पानी घुस गया वहीं बीएनपी रोड, गायत्री विहार वार्ड नंबर 32 की एक किराना दुकान व घर में भी पानी घुस गया। 8 घंटे की बारिश ने ही निगम की व्यवस्था की पोल खोल दी। रहवासी दीपेश मनमानी ने बताया निगम की लापरवाही है, काॅलोनी की नालियों की सफाई नहीं की जाती है जिससे थोड़ी सी भी बारिश में पानी का भराव हो जाता है। तीन फीट की नाली कचरे से पैक हो रही है।

शहर सहित जिलेभर में झमाझम बारिश
शहर सहित जिलेभर में शुक्रवार शाम से झमाझम बारिश का दाैर शुरू हुआ। रात करीब साढ़े 8 बजे तक भी बारिश का सिलसिला जारी रहा। लगातार बारिश के चलते शहर के कई हिस्साें में सड़काें पर पानी भर जाने से आवागमन बाधित हुआ, वहीं कुछ घराें में पानी भर जाने से लाेगाें काे परेशानी का सामना करना पड़ा। माैसम विशेषज्ञ डाॅ जीडी मिश्रा के अनुसार एक फिर बंगाल की खाड़ी में सिस्टम बना है, ऐसे में ऐसी उम्मीद है कि अब तीन चार दिन तक इस प्रकार की बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *