Sat. Nov 2nd, 2024

वीवो Y21 स्मार्टफोन लॉन्च:5000mAh की दमदार बैटरी से लैस है फोन, दो स्टोरेज वैरिएंट ऑप्शन भी मिलेंगे; कीमत 13990 से शुरू

वीवो ने नया स्मार्टफोन वीवो Y21 को लॉन्च कर दिया है। फोन में 5000mAh की दमदार बैटरी मिलती है। फोन दो कलर ऑप्शन डायमंड ग्लो और मिडनाइट ब्लू कलर में उपलब्ध है।

फोन की कीमत
वीवो Y21 को मिड बजट फोन कह सकते हैं। फोन के 4GB+64GB वैरिएंट की कीमत 13,990 रुपए है। वहीं 4GB रैम+128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 15,490 रुपए रखी गई है। फोन को वीवो इंडिया के ई-स्टोर के अलावा अमेजन इंडिया और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।

वीवो Y21 के फीचर और स्पेसिफिकेशन

  • फोन में 720×1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.51 इंच का HD+ फुल व्यू LCD पैनल दिया गया है। यह डिस्प्ले 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है।
  • फोन में मीडियाटेक हीलियो P35 चिपसेट मिलता है।
  • वीवो Y21 में फोटोग्राफी के लिए LED फ्लैश के साथ डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा भी दिया गया है। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
  • फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
  • इस फोन में एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड फनटच 11.1 दिया गया है। साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।
  • कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G, WiFi, ब्लूटूथ 5 और GPS के साथ 3.5mm हेडफोन जैक और FM रेडियो भी दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *