Wed. Apr 30th, 2025

इयोन मोर्गन ने बयां की इंग्लैंड की टीम की मजबूती, पिछले दो साल की परफॉर्मेंस ऐसे आएगी काम

इस साल के अंत में यूएई में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होने जा रहा है. पांच साल बाद आयोजित होने जा रहे इस वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को विजेता के दावेदार के तौर पर देखा जा रहा है. इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने अपनी टीम की असली ताकत का बयां किया है. मोर्गन का मानना है कि बीते दो साल में इंग्लैंड अपनी लय को बरकरार रख पाया है और यही उसकी सबसे बड़ी मजबूती है.

मोर्गन हालांकि सभी मैचों को महत्वपूर्ण मानते हैं. इंग्लिश टीम के कप्तान ने कहा, “मेरे ख्याल से हमारी सबसे बड़ी ताकत पिछले दो सालों तक लय बरकरार रखना है. टी 20 क्रिकेट में जहां मैच जल्द ही बदल जाता है, वहां हमारे पास काफी प्रतिभाशाली टीम है. हमारे लिए सभी मैच महत्वपूर्ण है.”

सामने होगी बड़ी चुनौती

इंग्लैंड के लिए हालांकि यूएई की चुनौती आसान नहीं रहने वाली है. इंग्लैंड ने 2015 के बाद से यूएई में टी20 मुकाबला नहीं खेला है. इंग्लैंड के खिलाड़ी कितनी जल्दी यूएई की परिस्थितियों के मुताबिक ढलने में कामयाब होंगे वही उसकी सफलता को तय करेगा. मोर्गन ने कहा, “मेरे ख्याल से हमने लय अच्छे से हासिल की है और हमारे लिए जरूरी है कि हम इसे जारी रखें और जितना हो सके सीखें क्योंकि टूर्नामेंट घर से बाहर होना है. हम इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

इंग्लैंड के कई खिलाड़ियों को हालांकि आईपीएल के जरिए यूएई में खेलने का अनुभव प्राप्त है. मोर्गन, बेयरस्टो, बटलर, स्टोक्स जैसे बड़े खिलाड़ी पिछले साल यूएई में खेले गए आईपीएल सीजन 13 का हिस्सा थे. इतना ही नहीं इन खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप से पहले एक बार फिर से आईपीएल के जरिए यूएई में खेलने का मौका मिलेगा.

इंग्लैंड का टी 20 विश्व कप में पहला मुकाबला वेस्टइंडीज से 23 अक्टूबर को दुबई होगा जो उसे 2016 में हराकर चैंपियन बना था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *