Sat. Nov 2nd, 2024

ट्रेनों का जल्द होगा संचालन:गांधीधाम एक्सप्रेस व पेंचवेली सहित तीन ट्रेनें जल्द होंगी शुरू

रेलवे इंदौर-गांधीधाम एक्सप्रेस, इंदौर-छिंदवाड़ा फास्ट पैसेंजर और रात को चलने वाली इंदौर-भोपाल ट्रेन का संचालन जल्द शुरू कर सकता है। इसे लेकर रेलवे प्रस्ताव भी मुख्यालय भेज चुका है। यात्री संघ और रेलवे सलाहकार समिति से जुड़े सदस्यों ने भी कहा कि अब जल्द सभी ट्रेनों का संचालन जल्द से जल्द शुरू हो।

दरअसल, अनलॉक के बाद रेलवे ने इंदौर से चलने वाली ज्यादातर प्रमुख सभी रूटों पर ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया। हालांकि इंदौर-गांधीधाम, इंदौर-छिंदवाड़ा फास्ट पैसेंजर, इंदौर-नागदा और रात को चलने वाली इंदौर-भोपाल ट्रेन अभी भी बंद है। रेलवे सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य जगमोहन वर्मा ने कहा- इन ट्रेनों का संचालन भी जल्द शुरू हो, इसे लेकर रेलवे से मांग की गई है। वहीं, रेलवे के एक अधिकारी के अनुसार सभी रूटों पर ट्रेन शुरू करने को लेकर प्रस्ताव मुख्यालय से भेजा जा चुका है।

इंदौर-बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन आज से चलेगी
अनलॉक के बाद बंद इंदौर-बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन रेलवे शनिवार से शुरू करेगा। रविवार से यह ट्रेन बीकानेर से इंदौर के लिए चलेगी। वहीं, 22 अगस्त से इंदौर-नागपुर और 23 अगस्त से नागपुर-इंदौर ट्रेन भी शुरू होगी।
भोपाल इंटरसिटी शुरू होने के साथ ही हुई पैक
रेलवे ने महू-इंदौर-भोपाल इंटरसिटी ट्रेन का संचालन शुरू किया। दो दिन यह ट्रेन पैक गई। शनिवार को भी चेयरकार अौर 2 एस में वेटिंग है। इस ट्रेन के शुरू होने से यात्रियों को काफी फायदा हुआ, क्योंकि एक्सप्रेस ट्रेन में उन्हें ज्यादा किराया देकर सफर करना पड़ रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *