Sat. Nov 2nd, 2024

प्रदेश में अव्वल आया करौली डिपो:लगातार सात माह से प्राप्त कर रहा है सर्वाधिक राजस्व आय, दूसरे पर वैशाली नगर व तीसरे स्थान पर रहा भरतपुर आगार

करौली रोडवेज आगार राजस्व आय अर्जित करने के मामले में पूरे प्रदेश में अव्वल आया है। करौली रोडवेज डिपो ने अप्रैल-मई लगातार एवं जुलाई माह में सर्वाधिक राजस्व आय प्राप्त कर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया था। लगातार सात माह में राजस्थान में सर्वाधिक आय प्राप्त करने के पायदान पर बने रहने पर राज्य पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक संदीप वर्मा ने करौली व हिण्डौन आगार मुख्य प्रबंधक बहादुर सिंह गुर्जर को स्वतंत्रता दिवस पर प्रशस्ती पत्र प्रदान कर सम्मानित किया है।

आगार मुख्य प्रबंधक बहादुर सिंह ने बताया कि करौली आगार ने जनवरी से जुलाई 2021 तक संचालन परिणामों के आधार पर प्रति किलोमीटर सर्वाधिक आय अर्जित की है। आय की समीक्षा में पहला स्थान करौली, दूसरा स्थान वैशाली नगर व तीसरा स्थान भरतपुर रोडवेज आगार ने प्राप्त किया है। सीएमडी ने डिपो के कर्मचारियों को सुखद परिणाम प्राप्त करने पर बधाई दी है। करौली बस स्टैंड प्रभारी शिवदयाल शर्मा ने बताया कि करौली डिपो से विभिन्न मार्गों पर 17 बसों का संचालन होता है। हाल ही में 16 नए मार्गों पर बस संचालन शुरू करने के लिए प्रस्ताव भेजे गए है। ये डिपो कमाई के मामले में मंडल स्तर से लेकर प्रदेश स्तर पर अपना परचम लहराता आया है।

गौरतलब है कि करौली रोडवेज आगार बने करीब 9 साल बीत चुके है, लेकिन अभी तक स्वतंत्र संचालन शुरू नहीं हो पाया है। जिसको लेकर क्षेत्र के लोगों ने अभियान चला रखा है। जनप्रतिनिधि लगातार स्वतंत्र संचालन की मांग कर रहे है। इसके बाद सरकार की ओर से करौली आगार के लिए 4 करोड़ की स्वीकृति मिली है। एक बार फिर मांग उठने के बाद आगार में वर्कशॉप निर्माण के लिए भूमि चयनित कर प्रस्ताव भिजवाए है। जिसे उच्चाधिकारियों की भी सहमति मिल चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *