Sat. Nov 2nd, 2024

यूजी में प्रवेश के लिए पहली आवंटन सूची जारी:यूजी के पहले राउंड में अग्रणी व गर्ल्स एक्सीलेंस कॉलेज की 55 प्रतिशत से ज्यादा सीटें अलॉट

सागर उच्च शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को यूजी में प्रवेश के लिए पहली आवंटन सूची जारी कर दी है। इस बार दाखिले की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी करने के लिए पहली ही सूची में कॉलेजों की 55 फीसदी से अधिक सीटें आवंटित की गई हैं। आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज में यूजी की 4271 में से 2555 सीटें और गर्ल्स कॉलेज की 3997 में से 2344 सीटें अलॉट हुईं। कॉलेजों में सबसे अधिक सीटें बीए की आवंटित हुईं। जबकि बीएससी और बीकॉम में अलॉटमेंट 50 फीसदी रहा। गर्ल्स कॉलेज की प्राचार्य डॉ. इला तिवारी ने बताया कि जिन विद्यार्थियों का नाम पहली सूची में आया है।

उन्हें उच्च शिक्षा विभाग द्वारा रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज भेजा जाएगा। जिन्हें मैसेज नहीं मिलता है वे एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर अपनी पंजीयन आईडी डालकर अपना स्टेटस देख सकते हैं। यूजी में दाखिले के लिए ऑनलाइन फीस जमा करने की अंतिम तारीख 25 अगस्त निर्धारित की गई है। गर्ल्स कॉलेज में यूजी के लिए 3997 सीटें हैं, इनमें से पहली सूची में 2344 सीटें अलॉट हुईं है। यानी 58.6 फीसदी सीटों पर पहले ही चरण में दाखिले किए जाएंगे। पिछले साल की तरह इस बार भी बीए की डिमांड ज्यादा है। गर्ल्स कॉलेज में बीए की 1326 सीटों मेंं से 1048 पर दाखिले हुए हैं। यानी 80 फीसदी सीटें अलॉट की गईं। जबकि बीकॉम में 715 में से 358 सीटें यानी कुल 50 फीसदी सीटें अलॉट हुईं हैं।

यहां बीए में सामान्य का कटऑफ 66.2 फीसदी तक गया है। वहीं सबसे अधिक कटऑफ 82 प्रतिशत बीएससी इंडस्ट्रियल केमेस्ट्री का रहा। इसके अलावा बीएससी अन्य विषयों की 70 फीसदी सीटें पहले ही चरण में अलॉट की जा चुकी हैं। वहीं अग्रणी कॉलेज में भी बीए की 1950 में 1415 सीटें, बीकॉम की 600 में से 341 सीटें आवंटित हुईं हैं।

पीजी के लिए दूसरे चरण के रजिस्ट्रेशन 22 से
आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज में पीजी 880 में से 597 सीटें अलॉट हुईं थीं। इनमें से 439 विद्यार्थियों ने फीस जमा कर दाखिला लिया है। वहीं गर्ल्स कॉलेज में पीजी के लिए पहले चरण में 851 छात्राओं ने शुल्क जमा कर प्रवेश प्राप्त किया। अब बाकी बची पीजी की सीटों के लिए दूसरे चरण की प्रवेश प्रक्रिया 22 अगस्त से शुरू होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *