राजीव गांधी की जयंती पर मुख्यमंत्री की घोषणा:जोधपुर में खुलेगी फिनटेक डिजिटल यूनिवर्सिटी, 400 करोड़ होंगे खर्च
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कई घोषणाएं की। सरकार ने विद्यार्थियों से लेकर उद्यमियों तक का ख्याल रखा। घोषणाओं में नए संस्थानों की स्थापना से लेकर स्कॉलरशिप तक देने की योजनाएं शामिल हैं। गहलोत ने जोधपुर में 400 करोड़ रुपए की लागत से फिनटेक डिजिटल यूनिवर्सिटी की स्थापना करने की घोषणा की। जिसका नाम राजीव गांधी के नाम पर रखा जाएगा।
गहलोत बताया कि इस यूनिवर्सिटी में स्कूल ऑफ कंप्यूटर साइंस एंड आईटी, फाइनेंस एंड अकाउंटिंग, डाटा एनालिटिक्स और एनालिटिकल मैथामेटिक्स की स्थापना की जाएगी। प्राइवेट सेक्टर के सहयाेग से नवीनतम तकनीक पर आधारित काेर्स भी उपलब्ध करवाए जाएंगे। इसके अलावा जयपुर में 200 करोड़ की लागत से राजीव गांधी सेंटर ऑफ एडवांस टेक्नोलॉजी की स्थापना करने की घोषणा की गई, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सहित आईटी के कोर्स होंगे।
वहीं राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस के तहत प्रदेश के मेधावी विद्यार्थियों को विदेश में पढ़ाई करने का मौका मिलेगा। इसके तहत 200 युवाओं को सालाना हॉवर्ड, कैम्ब्रिज, ऑक्सफोर्ड सहित विश्व के जाने-माने शिक्षण संस्थानों में सरकारी खर्च पर पढ़ने भेजा जाएगा। इस योजना पर सालाना 100 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इतना ही नहीं, स्टार्ट-अप के क्षेत्र में अच्छा करने वाले उद्यमियों को पुरस्कृत किया जाएगा।