Wed. Apr 30th, 2025

पूर्व उपमुख्यमंत्री आज बाड़मेर आएंगे:विधायक हेमाराम चौधरी के छोटे भाई के निधन पर परिवार को सांत्वना देने शहर आ रहे सचिन पायलट

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट सोमवार को बाड़मेर आ रहे हैं। पायलट शाम को बालोतरा के जानियाना में वरिष्ठ विधायक हेमाराम चौधरी के छोटे भाई के निधन पर उनके परिवार को सांत्वना देने के बाद ब्रह्मधाम आसोतरा में धार्मिक यात्रा भी करेंगे। राजनीति के जानकार इस यात्रा के राजनीतिक मायने निकाल रहे हैं। यह पहला अवसर है जब पायलट विधायक की हैसियत से बाड़मेर आ रहे हैं। इससे पहले जब बाड़मेर आए तब संगठन के पदाधिकारियों से लेकर विधायक और मंत्री उनके साथ खड़े नजर आते थे। आज देखने वाली बात होगी इस बार पायलट के साथ कौन-कौन खड़ा नजर आता है।

पायलट पीसीसी चीफ से लेकर उपमुख्यमंत्री बनने के बाद कई बार बाड़मेर की यात्रा कर चुके हैं। उस समय उनके साथ और ईदगिर्द विधायक, मंत्री, संगठन के पदाधिकारी और कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहते थे। बीते वर्ष मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच में घमासान के बाद सचिन पायलट को पीसीसी चीफ और उपमुख्यमंत्री के पद गंवाने पड़े थे।

सचिन पायलट के साथ में

जानकार सूत्रों के मुताबिक सचिन पायलट दिल्ली में हैं और वहां से विमान से जोधपुर पहुंचेंगे। वहां से कार से कल्याणपुर होते हुए बालोतरा जानियाना गांव पहुंचेंगे। उनके साथ में जोधपुर से विधायक मुकेश भाकर और रामनिवास गावड़िया बालोतरा आ रहे हैं।

बाड़मेर जिले में कांग्रेस के कुल 6 विधायक हैं जिसमें चार विधायक और एक कैबिनेट मंत्री हरीश चौधरी अशोक गहलोत के गुट के माने जाते हैं। वहीं, हेमाराम चौधरी पायलट गुट से आते हैं। जब सचिन पायलट पीसीसी चीफ हुआ करते थे तो बाड़मेर जिले में पायलट गुट के लोगों का संगठन में बोलबाला था, लेकिन पायलट के हट जाने के बाद पायलट के समर्थकों को पार्टी में वो सम्मान नहीं मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *