Thu. May 1st, 2025

शिवराज आज दिल्ली प्रवास पर:यूरिया-खाद और वैक्सीन को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य व उर्वरक मंत्री मांडविया के साथ करेंगे चर्चा; वित्तमंत्री सीतारमण से भी मुलाकात कर सकते हैं

भोपाल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को दिल्ली प्रवास पर रहेंगे। वे इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य एवं रसायन, उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया के साथ बैठक करेंगे। मुख्य रूप से यूरिया व खाद की आपूर्ति को लेकर बात होगी। इसके बाद शिवराज की मुलाकात केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भी मुलाकात करेंगे।

CMO से मिली जानकारी के अनुसार, शिवराज सिंह चौहान सुबह 9 बजे भोपाल से उत्तर प्रदेश जाएंगे। वे ग्राम नरौरा में पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कल्याण सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री लखनऊ से दिल्ली जाएंगे। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री की मांडविया से मुलाकात दोपहर 12:30 बजे होना थी, लेकिन यूपी जाने के चलते इसमें बदलाव किया गया है।

मंत्रालय सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री मांडविया से फार्मा क्षेत्र में विस्तार के लिए प्रदेश में बल्क ड्रग पार्क और मेडिकल डिवाइसेस पार्क की स्वीकृति शीघ्र प्रदान करने का अनुरोध कर सकते हैं। दरअसल, 1276 करोड़ रुपए की लागत के बल्क ड्रग पार्क और 193 करोड़ रुपए की लागत के मेडिकल डिवासेस पार्क के प्रस्ताव केन्द्र में स्वीकृति के लिए लंबित हैं।

वैक्सीनेशन को लेकर भी कर सकते हैं चर्चा
मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश में वैक्सीनेशन को लेकर भी मांडविया से चर्चा कर सकते हैं। बता दें कि मध्य प्रदेश में अब तक 4 करोड़ लोगों को वैक्सीन लग चुका है। सरकार का लक्ष्य दिसंबर तक 18 साल से ज्यादा की आबादी को वैक्सीनेट करने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए वैक्सीन की आपूर्ति को लेकर चर्चा करेंगे।

मुख्यमंत्री केंद्रीय योजनाओं में मध्य प्रदेश की हिस्सेदारी और इनके लिए रुके फंड को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से अनुरोध कर सकते हैं। शिवराज वित्त मंत्री से उस योजना को लेकर भी बात कर सकते हैं, जिसमें यह प्रस्ताव है कि आत्मनिर्भर भारत योजना में राज्य सुधार करेंगे, तो अतिरिक्त पैसा दिया जाएगा। इसमें चार पैमाने सुधारने पर राज्य सरकार GDP का 3% तक अतिरिक्त पैसा ले सकता है। एमपी ने तीन पैमानों पर सुधार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *