सुखद खबर:हमारे 31 जिलों में कोरोना का कोई नया केस नहीं, जयपुर में 2 व जोधपुर में 3 नए रोगी

जयपुर राजस्थान के कुल 33 में से 31 जिलों में रविवार को कोरोना का एक भी नया मरीज नहीं मिला। कुल पांच केस ही आए हैं, जिनमें 2 जयपुर के और 3 जोधपुर के हैं। प्रदेश में एक्टिव केस 152 रह गए हैं। इससे पहले 17 अगस्त को भी केवल छह नए केस आए थे। सबसे ज्यादा एक्टिव रोगी 45 जयपुर में हैं। वहीं, 14 जिलों में कोई एक्टिव केस नहीं है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कारण अब तक 8954 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 9 लाख 54 हजार 23 लोग संक्रमित हो चुके है।
प्रदेश में ज्यादा ग्रामीण आबादी वाले जिलों बांसवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, चुरू, दौसा, डूंगरपुर, जैसलमेर, जालौर, झुंझूनू, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद व सिरोही में कोरोना का कोई भी एक्टिव केस नहीं है। वहीं बारां, बाड़मेर, धौलपुर, हनुमानगढ़, पाली, टोंक में एक-एक एक्टिव केस है। जबकि भरतपुर में सिर्फ दो एक्टिव केस हैं। प्रदेश में वैक्सीनेशन बढ़ने के साथ ही नए केस कम हो रहे हैं।