Wed. Apr 30th, 2025

स्टील किंग लक्ष्मी मित्तल ने CM गहलोत से की मुलाकात:HMEL राजस्थान में बनाएगी 4500 मेगावाट क्षमता का सोलर पार्क, 19 हजार करोड़ रुपए के निवेश की योजना

भारतीय मूल के मशहूर उद्योगपति, स्टील किंग और आर्सेलर मित्तल के चेयरमैन लक्ष्मी मित्तल रविवार जयपुर पहुंचे। मित्तल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की। मित्तल ने मुख्यमंत्री को बताया है कि उनकी एक पावर सेक्टर की कंपनी HPCL-मित्तल एनर्जी लिमिटेड (HMEL) प्रदेश में 4500 मेगावाट क्षमता का सोलर पार्क लगाना चाहती है। इस पर 19 हजार करोड़ रुपए के निवेश की योजना है।

आकर्षित हो रहे उद्योपति
मुख्यमंत्री से हुई चर्चा के दौरान खान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुबोध अग्रवाल, इंडस्ट्री सेक्रेटरी आशुतोष पेडनेकर और स्पेशल सेक्रेटरी अमित ढाका भी मौजूद रहे। हाल ही में राजस्थान में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए गहलोत सरकार ने कवायद शुरू की है। पिछली सरकारों के समय भी इन्वेस्टर्स मीट होती आई है। जो उद्योगपति या निवेशक घोषणा करने के बावजूद निवेश नहीं कर सके, उनकी समस्याओं का समाधान कर उन्हें निवेश के लिए प्रोत्साहित भी किया जा रहा है। कई और भी बड़ी कंपनियां, उद्योगपति, निवेशक राजस्थान में दिलचस्पी ले रहे हैं।

राजस्थान के हैं मित्तल
लक्ष्मी मित्तल लंदन में बसे भारतीय मूल के उद्योगपति हैं। इनका जन्म राजस्थान के चूरू जिले के सादुलपुर में हुआ था। वे विश्व के 91वें सबसे धनी व्यक्ति हैं। मित्तल LNM नामक उद्योग समूह के मालिक हैं। साथ ही इनका फाउंडेशन जयपुर के जामडोली में LNM IIT नाम से प्रसिद्ध इंजीनियरिंग कॉलेज भी क्वालिटी हायर इंजीनियरिंग एजुकेशन के लिए संचालित कर रहा है। मित्तल की कुल संपत्ति 19.1 बिलियन यूएस डॉलर (फोर्ब्स 2021 के मुताबिक) आंकी गई है। वर्ष 2008 में एलएन मित्तल पद्म विभूषण पुरस्कार से भी नवाजे जा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *