अगस्त में पस्त मानसून:66 में से सिर्फ 21 दिन अच्छी बारिश 6 साल में तीसरी बार इतना सूखा सावन, 24 जुलाई से 22 अगस्त के बीच 17 दिन ही बरसा
रक्षाबंधन के साथ ही सावन रुखसत हो गया। मगर इस बार राजस्थान में सावन सूखा ही रहा। 24 जुलाई से शुरू होने के बाद सिर्फ 17 दिन ही बरसा। पिछले छह साल के आंकड़ों पर नजर डालें तो यह तीसरी बार है, जब प्रदेश में सावन के दौरान 200 मिमी (154.69) से भी कम बारिश हुई। यही नहीं, 18 जून को राजस्थान में मानसून की एंट्री होने के बाद से यानी 66 दिन में सिर्फ 21 दिन ही अच्छी बारिश हुई है।
पूरा आषाढ़ सूखा गुजरा। इसके बाद सावन के पहले दिन यानी 24 जुलाई से मानसून फिर सक्रिय हुआ और 3 दिन जमकर बरसा लेकिन फिर 15 दिन के लिए सुस्त पड़ गया। बीते 4 दिन में पूर्वी राजस्थान के अच्छी बारिश हुई है लेकिन बीच-बीच में ब्रेक लेने के कारण बारिश का आंकड़ा औसत से अब 6% तक नीचे अा गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक अगले चार-पांच दिन मानसून फिर से कमजाेर पड़ने से बारिश में कमी आने का अनुमान है। 24 जुलाई से 22 अगस्त के बीच यानी सावन में इस बार कुल 240.63 मिमी पानी गिरा। इससे पहले 24 जुलाई तक बारिश का आंकड़ा औसत से 35 फीसदी कम यानी 131.91 मिमी था। 2018 के बाद इस मानसून सीजन के तीनाें महीने जून, जुलाई और अगस्त में औसत से कम बारिश हुई।
मानसून की बार-बार छुट्टी से बारिश 6% माइनस में पहुंची
- अगस्त के आंकड़े 22 तारीख तक के हैं।
- बारिश के सभी आंकड़े मिलीमीटर में हैं।
कल क्या? पिछले 24 घंटे के दौरान 10 जिलों में जमकर बारिश हुई, कोटा में सर्वाधिक 97.2 मिमी
बीते 24 घंटे में काेटा, सीकर, बूंदी, अलवर, झालावाड़, धाैलपुर, दाैसा, नागाैर, चूरू, बाड़मेर में खूब बारिश हुई। नागाैर में मेड़ता सिटी में 96, काेटा में 97.2, अलवर के काेटकासिम 95.0, झालावाड़ के खानपुरा, और चूरू के सुजानगढ़ में 55-55, सीकर में 50 और बूंदी 49.5 मिमी बारिश हुई। बता दें कि हर साल जून, जुलाई, अगस्त में औसतन 394.46 मिमी बारिश होती है। इस बार अब तक 22 अगस्त तक 372.15 मिमी बारिश हो चुकी है।
अब तक? 11 जिलों में सामान्य से कम बारिश, सिर्फ 2 जिलों में ही अभी 60 फीसदी से ज्यादा पानी गिरा है
सामान्य से 60 फीसदी तक ज्यादा बारिश:
काेटा, बारां।काेटा, बारां।
सामान्य से 20 से 59% तक ज्यादा: बूंदी, झालावाड़, टाेंक, स.माधाेपुर।
सामान्य: अजमेर, अलवर, भरतपुर, बीकानेर, चित्ताैड़गढ़, चूरू, दाैसा, धाैलपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जयपुर, कराैली, नागाैर, प्रतापगढ़, सीकर।
सामान्य से 20-59% तक कम: बांसवाड़, बाड़मेर, भीलवाड़ा, डूंगरपुर, श्रीगंगानगर, जालाैर, झुंझुनूं, जाेधपुर, पाली, राजसमंद, उदयपुर।
सामान्य से 60 फीसदी से भी कम: सिराेही
आगे क्या? अगले 7 दिन कहीं भी तेज बारिश का अनुमान नहीं
बंगाल की खाड़ी कम दबाव का बनने क्षेत्र से राजस्थान में मानसून पिछले चार दिन सक्रिय रहा। माैसम विभाग के अनुसार अब मानसून फिर कमजाेर पड़ेगा और सामान्य से कम बारिश हाेगी। 26 अगस्त तक राज्य में कहीं भी तेज बारिश की चेतावनी नहीं है।