अब चार दिन खुला रहेगा मौसम, फिलहाल कोई सिस्टम सक्रिय नहीं, 30 के बाद बंगाल की खाड़ी में सिस्टम बनने पर होगी बारिश

खंडवा जिले में रविवार सुबह कुछ देर बौछार पड़ने के बाद बारिश थम गई। इसके पहले 24 घंटे में औसत 2.2 सेंटीमीटर बारिश हुई। शहर में 7.1 सेंटीमीटर बारिश हुई। वहीं जिले में अब तक औसत 51.1 सेंटीमीटर बारिश हो चुकी है। पिछले साल इस समय तक 74 सेंटीमीटर बारिश हुई थी। इस मान से 22.9 सेंटीमीटर बारिश कम हुई है। मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में कोई सिस्टम सक्रिय नहीं है। इस कारण चार दिन तक मौसम खुला रहेगा। बंगाल की खाड़ी में 30 अगस्त से नया सिस्टम बनने के बाद फिर से बारिश हो सकेंगी।
बारिश की स्थिति (मिमी में)
केंद्र 24 घंटे अब तक पिछले साल
खंडवा – 71.0 – 822.0 – 1174
नया हरसूद – 3.0 – 442.0 – 605
पंधाना – 3.0 – 370.5 – 670.0
पुनासा – 2.0 – 408.4 – 695.0
खालवा – 33.0 – 515.2 – 558.0
योग – 112.0 – 2558.1 – 3702.0
औसत – 22.4 – 511.62 – 740.4
खुला रहेगा मौसम, प्रभावी नहीं कोई सिस्टम
चार दिन इसी तरह मौसम खुला रहेगा। कहीं-कहीं हल्की बौछारें पड़ सकती है। क्योंकि अभी कोई सिस्टम प्रभावी नहीं है। इसके बाद संभवत: 30 तारीख से अगला सिस्टम बंगाल की खाड़ी में बनने से बारिश होगी। -वेदप्रकाश सिंह, वरिष्ठ वैज्ञानिक (रडार) मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल