Tue. Apr 29th, 2025

आज से शुरू हाेगी मावली-मारवाड़ स्पेशल ट्रेन, पर्यटक गाेरमघाट में एक घंटे तक घूम सकेंगे

राजसमंद काेराेना महामारी के चलते 23 मार्च 2020 से मावली-मारवाड़ ट्रेन का संचालन बंद था। लेकिन अब आज से वापस यह ट्रेन शुरू हाे जाएगी। मावली जंक्शन से सोमवार सुबह 7 बजकर 25 मिनट पर ट्रेन रवाना हाेकर दाेपहर 12.47 मिनट पर मारवाड़ जाएगी।

मंगलवार सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर मारवाड़ जंक्शन से रवाना हाेकर शाम 5 बजकर 10 मिनट पर दूसरी ट्रेन मावली आएगी। हालांकि कोरोना से पहले दो दो ट्रेनों का संचालन होता था लेकिन इस बार एक-एक ट्रेन का संचालन ही किया है।

मंगलवार से मारवाड़ से संचालन होगा। दोनों ही तरफ मावली और मारवाड़ से नियमित संचालन हो जाएगा। रेलवे विभाग अजमेर के सीनियर डीसीएम विवेक रावत ने बताया कि साेमवार काे केवल एक ही ट्रेन का संचालन हाेगा। वर्तमान में दाेनाें ट्रेन मावली खड़ी हाेने से एक ट्रेन साेमवार काे मावली से रवाना हाेकर मारवाड़ जाएगी और दूसरी ट्रेन मंगलवार सुबह मावली से रवाना हाेकर मारवाड़ पहुंचेगी।

साेमवार काे गई ट्रेन मंगलवार सुबह 11:20 बजे मारवाड़ से रवाना हाेकर मावली के लिए रवाना हाेगी। इसका क्राेसिंग फुलाद में हाेगा। यात्रियाें की सुविधा को देखते हुए मावली मारवाड़ से प्रतिदिन एक स्पेशल रेल सेवा का संचालन किया जाएगा।

मावली-मारवाड़ ट्रेन के संचालन का शुरू होने से गोरमघाट जाने वाले पर्यटकाें काे फायदा मिलेगा। वे एक घंटे तक वहां रूक सकेंगे। ट्रेन गोरम घाट सुबह 11:37 पर पहुंचेंगी और वहीं दूसरी ट्रेन 12:46 पर ट्रेन वहां आएगी। इसके साथ रामदेवरा जाने वाले यात्रियाें को भी फायदा होगा। मावली से दूरदराज की ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों को शाम की ट्रेनों का क्राेसिंग मावली में मिल सकेगा। ऐसे मुंबई, इंदौर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर की ट्रेन मिल सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *