Wed. Apr 30th, 2025

उदयपुर की बाहुबली हिल्स अब और भी खूबसूरत होगी:पहाड़ी की चोटी पर 5000 फूल-पौधे लगेंगे, आरामदायक वॉक वे बनेगा; ट्रैंकिंग के लिए पर्यटकों की सबसे पसंदीदा जगह है बाहुबली हिल्स

उदयपुर की बाहुबली हिल्स अब और भी खूबसूरत होने जा रही है। उदयपुर और राजस्थान सहित देशभर के अलग-अलग हिस्से से आने वाले पर्यटकों के लिए बाहुबली हिल्स खास आकर्षण बन गया है। पिछले कुछ वर्षों में बाहुबली हिल्स पर्यटकों के बीच काफी मशहूर हुआ है। इसके चलते यहां पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ी है। यही वजह है कि यूआईटी उदयपुर अब इसे और सुंदर बनाने जा रहा है।

बाहुबली हिल्स की चोटी पर यूआईटी उदयपुर लगभग 12 हैक्टेयर क्षेत्र में प्लांटेशन करेगा। यहां खूबसूरत पौधे और फूल लगाए जाएंगे। लगभग 5000 से ज्यादा पौधे यहां लगाए जाने हैं। पौधों को हरा-भरा रखने और लगातार पानी पहुंचाने के लिए यहां ड्रिप इरीगेशन सिस्टम भी यूआईटी स्थापित करेगी। जमीन से पाइपलाइन डालकर पानी पहाड़ी पर पहुंचाया जाएगा। ताकि बूंद-बूंद पौधों को पानी मिलता रहे।

वॉकवे को बेहतर करेंगे, रास्ते को आरामदायक बनाया जाएगा

बाहुबली हिल्स
बाहुबली हिल्स

बाहुबली हिल्स को जाने वाले वॉक वे को भी यूआईटी बेहतर करेगी। सड़क से चोटी तक का फिलहाल लगभग 850 मीटर का वॉक वे है। मगर यह काफी अस्त-व्यस्त है। ऐसे में अब यूआईटी उदयपुर इस वॉक वे को बेहतर करेगा। रास्ते को चौड़ा कर लोगों के लिए आरामदायक टैªक बनाया जाएगा। रास्ते को घुमाव देकर व्यवस्थित भी किया जाएगा। ऐसे में उम्मीद है कि काम पूरा होने के बाद यह रास्ता लगभग 1000 मीटर का हो। इस पूरे काम के लिए यूआईटी ने 50 लाख का टैंडर किया है। आने वाले कुछ दिनों में यह टैंडर खुलने को है। इसके बाद लगभग सप्ताह भर में ये काम शुरू हो सकता है। 6 महीने में यूआईटी यह काम पूरा कर देगा।

ट्रैंकिंग के लिए पसंदीदा जगह है बाहुबली हिल्स

बाहुबली हिल्स ट्रैकिंग के लिए लोगों की उदयपुर में पसंदीदा जगह है। बड़ी झील के किनारे यहां ट्रैकिंग एक अद्भूत अनुभव देती है। वहीं पहाड़ी की चोटी पर पहुंचने के बाद का नजारा लोगों को खूब पसंद आता है। हालांकि पिछले लगभग 1.5 माह से बाहुबली हिल्स पर्यटकों के लिए बंद है। इसकी वजह बड़ी क्षेत्र में हुई कुछ लूटपाट की घटनाएं और पार्किंग के लिए स्थानीय लोगों की मनमानी वसूली है। इसके चलते हिल्स पर पर्यटकों की आवाजाही बंद कर दी गई है। माना जा रहा है कि अब यूआईटी का काम पूरा होने के बाद पर्यटकों के लिए दोबारा व्यवस्थित ढंग से बाहुबली हिल्स को शुरू किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *