काबुल से जारी है भारतीय नागरिकों का रेस्क्यु ऑपरेशन
अफगानिस्तान में तालिबान का कब्जा होने के बाद से अधिकतर लोग वहां से निकलने की कोशिश में लगे हुए हैं। कई देशों की सरकारें अपने नागरिकों को वहां से रेस्क्यू करने के मिशन में जुटी हुई हैं। भारत सरकार ने भी अफगानिस्तान से अपने अधिकतर नागरिकों को बाहर निकाल लिया है और बाकी नागरिकों को बाहर निकालने की कवायद जारी है। तालिबान ने 15 अगस्त 2021 के दिन अफगानिस्तान पर फिर से कब्जा किया था, पर भारत ने इससे पहले ही अपने नागरिकों को वहां से निकालने का काम शुरू कर दिया था। पूरे अफगानिस्तान पर भले ही तालिबान का कब्जा हो, पर काबुल एयरपोर्ट पर अमेरिकी सेना तैनात है। इसी वजह से सभी देश वहां से अपने नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाल पा रहे हैं।
भारत ने सबसे पहले काबुल में बने भारतीय दूतावास के कर्मियों को वापस बुलाया था। इसके बाद वहां फंसे नागरिकों को धीरे-धीरे वायु सेना के विमान सी-17 ग्लोबल मास्टर से वापस लाया गया। बाद में भारत ने कमर्शियल फ्लाइट के जरिए एक हजार से ज्यादा भारतीयों को सुरक्षित अफगानिस्तान से बाहर निकाला। हालांकि अभी भी भारत के कुछ नागरिक अफगानिस्तान में फंसे हुए हैं, लेकिन वो काबुल से काफी दूर हैं। इनमें से कुछ लोगों ने अफगानिस्तान के गुरुद्वारों में शरण ले रखी है।