कोटा माैसम अपडेट:24 घंटे में 97.2 एमएम बारिश, आज भी संभावना…24 से मंद पड़ेगा मानसून, 29 अगस्त को फिर से होगा सक्रिय

कोटा शहर में पिछले 24 घंटे में 97.2 एमएम बारिश हाेने के बाद रविवार शाम काे 3 बजकर 20 मिनट से चार बजकर 10 मिनट तक 4.6 एमएम बारिश हुई। इसके बाद शाम से उमस बनी रही। माैसम विभाग के अनुसार मानसून सीजन में अब तक कुल 934.6 एमएम बारिश हुई। माैसम विभाग के अनुसार रविवार काे अधिकतम पारा 32.2 डिग्री और न्यूनतम 24.9 डिग्री सेल्सियस पारा रहा।
जबकि शनिवार काे अधिकतम पारा 33.5 और न्यूनतम 26.1 डिग्री सेल्सियस पारा रहा। सुबह 8.30बजे की आर्द्रता 96 प्रतिशत से गिरकर शाम 5:30बजे 80 फीसदी रिकाॅर्ड की गई। हवा की स्पीड तीन किमी प्रति घंटे रही। माैसम विभाग के अनुसार शाम काे बारिश के बाद बादल छंट गए। वहीं अब साेमवार काे बारिश हाेने की उम्मीद के साथ 24 अगस्त से 29 अगस्त तक मानसून की गतिविधियाें में कमी हाेगी।

आगे क्या?
जयपुर माैसम विभाग के डायरेक्टर राधेश्याम शर्मा के अनुसार साेमवार काे काेटा संभाग में बारिश हाेने की उम्मीद है। वहीं, 24 अगस्त से मानसून की गतिविधियाें में कमी हाेगी। इसके बाद 29 अगस्त से बारिश की गतिविधियां हाेगी और मानसून सक्रिय हाेगी।