Sat. Nov 2nd, 2024

बारिश का दौर थमा अब सोमवार को निकलेगी धूप, बढ़ेगी उमस

भोपाल। मध्यप्रदेश में वर्तमान में काेई वेदर सिस्टम सक्रिय नहीं है। जिसके चलते बारिश की गतिवधियां काफी कम हाे गई हैं। हालांकि वातावरण में बड़े पैमाने में नमी मौजूद रहने के कारण कहीं-कहीं छिटपुट बौछारें पड़ रही हैं। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक साेमवार से राजधानी सहित प्रदेश के अधिकांश जिलों में मौसम धीरे-धीरे साफ होने लगेगा। दिन के तापमान में भी अब बढ़ाेतरी हाेने लगेगी। राजधानी में भी साेमवार काे दाेपहर तक धूप निकलेगी। साथ ही अब उमस भी बढ़ेगी। ज्ञात हाे कि इस सीजन में अभी तक मप्र में कुछ 682.0 मिलीमीटर बारिश हुई है। जाे सामान्य बारिश 677.6 मिलीमीटर की तुलना में महज एक फीसद अधिक है। प्रदेश के बालाघाट, सिवनी, जबलपुर, कटनी, दमाेह, पन्ना, छतरपुर,हरदा, खरगाेन, इंदौर, बड़वानी, धार जिलाें में अभी तक सामान्य से काफी कम बारिश हुई है। इन जिलाें में सूखे का खतरा मंडराने लगा है।

मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक साेमवार काे पिछले 24 घंटाें के दौरान सिवनी में 21.2, पचमढ़ी में 17, धार में नौ, खरगाेन में छह, नरसिंहपुर में पांच, रीवा में 4.4, भाेपाल में 3.7, जबलपुर में 3.2, मलाजखंड में 1.9, इंदौर में 0.6, भाेपाल (शहर) में 0.5, गुना और उज्जैन में 0.2 मिलीमीटर बारिश हुई। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि वर्तमान में काेई वेदर सिस्टम मध्यप्रदेश में सक्रिय नहीं है। मानसून ट्रफ भी अब राजस्थान से उत्तरप्रदेश, बिहार, झारखंड से हाेकर नागालैंड तक जा रहा है। इस वजह से नमी मिलने का सिलसिला कम हाे गया है। जिसके चलते धीरे-धीरे बादल छंटने लगे हैं। शुक्ला के मुताबिक आसमान साफ हाेने से अब राजधानी सहित प्रदेश के अधिकांश जिलाें में धूप निकलने लगेगी। हालांकि कुछ नमी मौजूद रहने के कारण जहां उमस परेशान करेगी, वहां कहीं-कहीं दाेपहर बाद छिटपुट बौछारें भी पड़ सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *