बारिश का दौर थमा अब सोमवार को निकलेगी धूप, बढ़ेगी उमस
भोपाल। मध्यप्रदेश में वर्तमान में काेई वेदर सिस्टम सक्रिय नहीं है। जिसके चलते बारिश की गतिवधियां काफी कम हाे गई हैं। हालांकि वातावरण में बड़े पैमाने में नमी मौजूद रहने के कारण कहीं-कहीं छिटपुट बौछारें पड़ रही हैं। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक साेमवार से राजधानी सहित प्रदेश के अधिकांश जिलों में मौसम धीरे-धीरे साफ होने लगेगा। दिन के तापमान में भी अब बढ़ाेतरी हाेने लगेगी। राजधानी में भी साेमवार काे दाेपहर तक धूप निकलेगी। साथ ही अब उमस भी बढ़ेगी। ज्ञात हाे कि इस सीजन में अभी तक मप्र में कुछ 682.0 मिलीमीटर बारिश हुई है। जाे सामान्य बारिश 677.6 मिलीमीटर की तुलना में महज एक फीसद अधिक है। प्रदेश के बालाघाट, सिवनी, जबलपुर, कटनी, दमाेह, पन्ना, छतरपुर,हरदा, खरगाेन, इंदौर, बड़वानी, धार जिलाें में अभी तक सामान्य से काफी कम बारिश हुई है। इन जिलाें में सूखे का खतरा मंडराने लगा है।