Mon. Nov 25th, 2024

रक्षाबंधन पर सिनेमाघरों में लौटी रौनक, ‘बेलबॉटम’ की हुई इतनी कमाई

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार फिल्म ‘बेल बॉटम’ को 4 दिनों के एक्स्टेंटेड वीकेंड मिला है. फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. सिनेमाघर  5 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी पर चल रहे हैं और कई राज्यों में अभी भी कोरोना वायरस महामारी प्रतिबंधों की वजह से बंद हैं. हालांकि, इस हिसाब से फिल्म की कमाई को ठीक माना जा रहा है.

रविवार और रक्षाबंधन के मौके पर फिल्म 4.25-4.50 करोड़ रुपये की बिजनेस करने में सफल रही. बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार के अनुमानित कलेक्शन में थिएटर ऑक्यूपेंसी की सीमा के बावजूद बढ़ोतरी देखी गई. महाराष्ट्र जैसे बड़े राज्य में सिनेमाघर बंद हैं और देश के बाकी हिस्सों में कुछ इस तरह का हिसाब है.

इस आंकलन के हिसाब से देश भर में मात्र 40 प्रतिशत का बाजार रह गया है. फिल्म का वीकेंड बिजनेस करीब 13 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है. कम ऑक्यूपेंसी के बावजूद, रविवार को ज्यादातर लोगों ने सिनेमाघरों का रुख किया और फिल्म के बिजनेस में सुधार की ओर इशारा किया.  कहा जा रहा है कि फिल्म 45 करोड़ रुपए तक का आंकड़ा छूती है, तो ये इस फिल्म के लिए बेहतर माना जाएगा.

ये है फिल्म की कुल कमाई

फिल्म की आज की कमाई से भी इसका अंदाजा लगेगा. सोमवार को ऑडियंस सिनेमाघर में कम संख्या में जाती है या पहले जितनी ही रहने वाली है. बता दें कि फिल्म की पहले दिन की कमाई 2.75 करोड़ रुपए हुई थी. फिल्म की दूसरे दिन भी 2.75 करोड़ रुपए बिजनेस रहा था. फिल्म ने तीसरे दिन 3.25 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था. यानी पहले वीकेंड में फिल्म ने 13 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *