राजस्थान यूनिवर्सिटी:आरयू में एडमिशन के लिए 48 हजार से ज्यादा फॉर्म, आवेदन आज भी होंगे

राजस्थान यूनिवर्सिटी के संघटक काॅलेजाें में यूजी फर्स्ट ईयर में एडमिशन के लिए रविवार शाम तक 48 हजार से ज्यादा छात्राें ने रजिस्ट्रेशन करवा दिया। संघटक कॉलेजों की 7 हजार सीटों के लिए यूनिवर्सिटी ने 23 अगस्त तक आवेदन की डेट बढ़ाई थी।
वहीं प्रदेश के सरकारी काॅलेजाें में 31 अगस्त तक ऑनलाइन फाॅर्म भरे जाएंगे। 48, 410 रजिस्ट्रेशन में से शाम तक करीब 44, 800 फॉर्म जनरेट हो चुके थे। अब मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। आवेदनों की संख्या के बाद विश्विद्यालय आगे की तैयारी जल्द पूरी करने की तैयारी में है।
टोटल रजिस्ट्रेशन: 48,410 फॉर्म जनरेटेड: 44,800
आरयू की 23 अगस्त को होने वाली परीक्षाएं यथावत
राजस्थान यूनिवर्सिटी की 23 अगस्त को होने वाली सभी परीक्षाओं में किसी तरह का कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। सभी परीक्षाएं अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी। इस बारे में परीक्षा निदेशक प्रो.एसएल शर्मा ने बताया कि 23 अगस्त को होने वाली परीक्षाओं के लिए सभी परीक्षार्थी अपने निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर अपनी परीक्षाओं के लिए समय अनुसार उपस्थित हो। सभी परीक्षाएं अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा केंद्रों पर ही आयोजित होंगी।
मुख्य कोर्सेज के फॉर्म
कॉमर्स- कॉलेज
बीकॉम – 2725
बीबीए- 808
बीसीए- 726
राजस्थान कॉलेज
बीए पासकोर्स – 7195
ऑनर्स- 2040
महाराजा
बीएससी पासकोर्स- 8553
ऑनर्स- 2283
बीसीए- 1047
महारानी
बीए पासकोर्स- 5655
ऑनर्स – 2173
बीकॉम पासकोर्स- 1951
ऑनर्स – 662
बीएससी पासकोर्स – 4920
ऑनर्स – 1632
बीबीए – 544
बीसीए- 366