Wed. Apr 30th, 2025

रेलवे:पंजाब में किसान आंदोलन तेज, पूजा सहित 5 ट्रेन रद्द

जयपुर उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल में जालंधर कैंट-चिहेरू स्टेशनों के बीच किसान आंदोलन फिर उग्र हो गया है। इसके चलते सोमवार को भी जयपुर से जुड़ी 5 ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। रेलवे के सीपीआरओ लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार जम्मूतवी-अजमेर पूजा स्पेशल, अजमेर-जम्मूतवी पूजा स्पेशल, जैसलमेर-जम्मूतवी शालीमार 23 अगस्त को रद्द रहेगी।

वहीं जम्मूतवी-बाड़मेर शालीमार जम्मूतवी की बजाय दिल्ली से चलेगी और 23 को जयपुर और बाड़मेर जाएगी। ट्रेन 09614 अमृतसर-अजमेर 22 अगस्त को अमृतसर की बजाय लुधियाना से चलकर 23 अगस्त को जयपुर और अजमेर आएगी। यानि यह ट्रेन भी अमृतसर-लुधियाना के बीच रद्द रहेगी।

ट्रेन 10 मिनट पहले पहुंची फिर भी लेट हुई, जांच शुरू
मंगलवार को अहमदाबाद से योगा एक्सप्रेस के बांदीकुई पर 10 मिनट पहले पहुंचने के बाद भी ट्रेन के 25 मिनट लेट होने पर रेलवे ने जांच शुरू कर दी है। जीएम आनंद प्रकाश, प्रिंसिपल सीएमई और प्रिंसिपल सीईई के निर्देश पर जांच कमेटी बनाई गई है।

कमेटी पायलट, गार्ड और स्टेशन मास्टर से पूछताछ करेगी। लोको पायलट बांदीकुई स्टेशन पर ट्रेन लेकर पहुंचा, तो इंजन में ड्राइवर कैब पीछे होने से पायलट ने पाइंट पर ट्रेन रोक दी। ट्रेन को आगे बढ़ाने के लिए कहा गया पर क्रू ने मना कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *