सड़क के रास्ते पाकिस्तान और फिर श्रीलंका जाएगी क्रिकेट टीम
अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद से हालात खराब हैं। काबुल एयरपोर्ट पर सबसे ज्यादा अफरातफरी देखने को मिल रही है। काबुल एयरपोर्ट पर सारा कामकाज अभी अमेरिकी सेना देख रही है और वहां फंसे सभी लोगों को सुरक्षित निकालने की कोशिश जारी है। इन्हीं हालातों का परिणाम है कि अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को सड़क के रास्ते पाकिस्तान जाना पड़ रहा है। दरअसल, अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को पाकिस्तान के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज श्रीलंका में खेलना है, लेकिन टीम काबुल एयरपोर्ट से सीधे कोलंबो की उडा़न नहीं भर पा रही है। यही कारण है कि नया प्लान बनाया गया है, जिसके तहत अफगानिस्तान की टीम पहले सड़क के रास्ते पेशावर आएगी। फिर यहां से कोलंबो के लिए उड़ान भरेगी। तीन मैचों की यह वनडे सीरीज 3 सितंबर से शुरू होना है।
अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद काबुल से कोई व्यावसायिक उड़ानें नहीं चल रही हैं और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) द्वारा तैयार की गई योजना के मुताबिक सभी खिलाड़ियों और सहायक कर्मचारियों के लिए पाकिस्तान वीजा हासिल किया गा है। खिलाड़ी पहले पाकिस्तान, फिर दुबई और फिर कोलंबो के लिए उड़ान भरेंगे। अनिश्चितताओं के बीच एसीबी के सीईओ हामिद शिनवारी ने कहा था कि दौरा तय समय पर होगा।सीरीज के सभी तीन मैच हंबनटोटा में खेले जाएंगे।
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के मीडिया मैनेजर हिकमत हसन ने एएनआई को बताया था कि टी 20 विश्व कप में भाग लेने के संबंध में कोई संदेह नहीं है और बोर्ड तैयारियों में मदद करने के लिए ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज को शामिल करने वाली त्रिकोणीय श्रृंखला के साथ आगे बढ़ने का इच्छुक है।