Fri. May 2nd, 2025

सावन का मानसून ऑडिट:सावन माह में 20 दिन गिरा पानी, जिले के 7 डेम और तालाब लबालब, अब तक 21.9 इंच बारिश

नीमच रविवार को रक्षाबंधन के साथ ही सावन की विदाई हो गई । इस साल सावन 23 जुलाई को शुरू होकर 22 अगस्त को समाप्त हुआ। इस दौरान 20 दिन बारिश ने जिले को तरबतर किया और 15.5 इंच पानी गिरा। जलसंसाधन विभाग के 32 डेम, तालाबों में से 7 लबालब हो गए।

हालांकि शहर का मुख्य जलस्रोत जाजू सागर अभी आधा ही भरा है, ठिकरिया डेम में पानी की आवक ज्यादा नहीं हुई। इसका मुख्य कारण नीमच तहसील में 19.6 इंच बारिश ही हुई है। पूरे मानसून की बात करें तो 1 जून से 22 अगस्त तक जिले में औसत बारिश 21.9 इंच हो चुकी है। औसत पूरी होने के लिए भादौ में 10 इंच बारिश की उम्मीद है।

जून में मानसून की शुरुआत हुई। 13 दिन में 4.3 इंच पानी गिर गया था। भू अभिलेख कार्यालय के अनुसार जून की औसत 3.3 इंच है। इससे एक इंच अधिक पानी गिरा था। जुलाई में बारिश की लंबे खेंच से किसान व आमजन चिंतित हो गए थे। सावन लगते ही जिला तरबतर हुआ। खरीफ फसलों को जीवनदान मिला और इस माह के आखिरी सप्ताह में लगातार बारिश से 6.53 इंच पानी गिरा। अगस्त में अब तक 13 दिन बारिश से 15.5 इंच पानी गिर चुका है। जून से अगस्त तक 23.9 इंच पानी गिरना था जबकि 21.9 इंच बारिश हुई है। अगस्त बाकी 9 दिन में दाे इंच बारिश होने पर तीन माह की औसत बारिश पूरी हो जाएगी। सितंबर की 5.4 इंच व अक्टूबर में 2.9 इंच बारिश की दरकार रहेगी।

हालांकि अब तक हुई बारिश से खेतों में फसलें अच्छी स्थिति में है। औसत बारिश होने पर रबी फसल के समय किसानों को सिंचाई के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। जिले में अभी 25 डेम-तालाब पूरे नहीं भराए हैं। इनके खाली रहने पर किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिलेगा।

जिले के ये तालाब हो गए लबालब: जलसंसाधन विभाग द्वारा रबी सीजन में किसानों को सिंचाई के लिए नहरों से पानी दिया जाता है। पिछले वर्ष औसत से कम बारिश होने के कारण अधिकांश डेम-तालाब खाली रह गए थे। इससे एक सिंचाई का पानी ही मिला था। इस वर्ष अब तक की बारिश से विभाग के सात तालाब लबालब हो गए। इनमें अमरपुरा, बेसला, कुंडालिया, चंबलेश्वर, मालगढ़, करेल तथा अंबामाता तालाब फुल हो गए है। इससे इन क्षेत्र के किसानों को सिंचाई में फायदा होगा।

52 फीट क्षमता वालेे मोरवन डेम का लेवल 38 फीट पर पहुंचा

जलसंसाधन विभाग का प्रमुख मोरवन डेम में इस बार पानी की तेजी से आवक हो रही है। सावन माह के पहले डेम पूरी तरह खाली हो गया था। जावद क्षेत्र में हुई अच्छी बारिश से डेम में लगातार आवक बनी हुई है। इससे 52 फीट जलभराव क्षमता वाले डेम का वाटर लेवल रविवार को 38 फीट पर पहुंच गया। 14 फीट पानी की आवक होने पर इसकी वेस्ट वेयर से चादर चलना शुरू हो जाएगी।

2019 में सावन के 23 दिन में 18.3 इंच पानी गिरा था

पिछले तीन साल के सावन माह में बारिश की स्थिति को देखा जाए तो वर्ष 2019 में 17 जुलाई से 15 अगस्त तक सावन था। इस दौरान 3 दिन में 18.29 इंच बारिश हुई थी। अगस्त में सबसे अधिक 13.10 इंच पानी गिरा था। वर्ष 2020 में 6 जुलाई से 3 अगस्त तक सावन रहा। सिर्फ 12 दिन में 5.7 इंच पानी गिरा था। वर्ष 2021 में 23 जुलाई से 22 अगस्त तक 20 दिन में 15.5 इंच बारिश हुई।

आगे क्या: मौसम विभाग भोपाल के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का सिस्टम सक्रिय है। नीमच जिले में अगले दो दिन बारिश का दौर जारी रहेगा। सिस्टम के कमजोर होने के बाद बुधवार से बारिश थमेगी। शुक्रवार से फिर तेज बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *