Tue. Apr 29th, 2025

सुविधा:डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में बनेंगे दो लॉन टेनिस कोर्ट, टेक्निकल सर्वे करा रहा यूआईटी

बीकानेर डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में दो लॉन टेनिस कोर्ट बनाने की तैयारी की जा रही है। यूआईटी इसके लिए टेक्निकल सर्वे करा रहा है। स्टेडियम में साइकिल वेलोड्रम के पास टेनिस कोर्ट के लिए जगह देखी गई है। दोनों कोर्ट टफ के होंगे। टेक्निकल सर्वे के बाद बजट की व्यवस्था विधायक कोटे से की जाएगी।

शहर में सरकारी क्षेत्र में एक भी टेनिस कोर्ट नहीं है, जहां आमजन खेल सके। सादुल क्लब और मेडिकल कॉलेज में ही टेनिस कोर्ट हैं। उसमें भी टफ केवल क्लब में ही है। स्टेडियम में नया कोर्ट बनने पर वहां टूर्नामेंट कराए जा सकेंगे। वर्तमान में स्टेडियम में अन्य खेलों के अलावा बैडमिंटन की सुविधा इंडोर हॉल में है।

अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) शहरी निकाय और वार्षिक ‘टेनिस के नियम’ दस्तावेज के अनुसार कोर्ट की लंबाई 78 फीट (23.77 मीटर) होगी। एकल मैचों के लिए इसकी चौड़ाई 27 फीट (8.23 मीटर) और युगल मैचों के लिए 36 फीट (10.97 मीटर) रहेगी। नेट से सर्विस लाइन 21 फीट (6.40 मीटर) है।

खिलाड़ियों को 60 फीट (18 मीटर) चौड़ी और 120 फीट (37 मीटर) लंबी दौड़ में पहुंचने के लिए कोर्ट के आसपास अतिरिक्त स्थान रहेगा। नेट 3 फीट 6 इंच (1.07 मीटर) ऊंचा और केंद्र में 3 फीट (0.91 मीटर) ऊंचा रहेगा।

यूआईटी सचिव नरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि कलेक्टर ने इसके लिए टेक्निकल सर्वे कराने के निर्देश दिए हैं। सर्वे रिपोर्ट के आधार पर कोर्ट के निर्माण का खाका तैयार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *