Fri. May 2nd, 2025

250 नई सिटी बसों के लिए जारी किया टेंडर:इंदौर में बढ़ रही यात्रियों की संख्या, 100 AC तो 150 NON-AC रहेंगी बसें

इंदौर में 250 नई सिटी बसें शामिल होंगी। एआईसीटीएसएल प्रबंधन ने इन बसों के लिए टेंडर भी जारी कर दिया है। ये सभी बसें सीएनजी से संचालित होगी। इंदौर की सड़कों पर रोजाना सैकड़ों सिटी बसें, आई बसें और इलेक्ट्रिक बसें अलग-अलग रूटों पर संचालित होती हैं, जिसमें हजारों की संख्या में लोग सफर करते है। यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एआईसीटीएसएल शहर में बसों की संख्या में इजाफा कर रहा है। शहर में 250 नई सिटी बसों के लिए एआईसीटीएसएल प्रबंधन ने गत दिनों टेंडर जारी किया है। इन बसों और पूर्व में जारी किए टेंडर की बसें आने के बाद यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलने की उम्मीद हैं।

100 एसी-150 नॉन एसी के लिए जारी किया टेंडर
एआईसीटीएसएसल के सीईओ संदीप सोनी के मुताबिक 250 नई सिटी बसों के लिए टेंडर जारी किया है। ये सभी बसें सीएनजी से चलने वाली होगीं। इसमें 100 बसें एसी तो 150 बसें नॉन एसी वाली होगी। इन बसों के साथ ही शहर के साथ-साथ बाहरी क्षेत्रों पर फोकस किया जाएगा। संभवत: अधिकांश बसें सुपर कॉरिडोर, खंडवा रोड, बायपास और आसपास के इलाकों को जोड़ने के लिए चल सकती हैं। हालांकि टेंडर जारी होने के बाद अब कंपनियों के आने के बाद आगे की प्रक्रिया होगी। इसमें थोड़ा वक्त लगेगा।

अगले माह से आना शुरू होंगी पहले टेंडर की बसें
सोनी ने बताया कि इसके पूर्व 400 नई बसों के लिए जारी किए टेंडर की बसें अगले माह यानी सिंतबर से आना शुरू होगी। इन सभी सीएनजी बसों के आने के बाद इंदौर में बसों की संख्या में इजाफा होगा। देखा जाए तो, इन 400 बसों के आने के बाद शहर में 750 से ज्यादा बसें हो जाएगी और यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *