एश्ले बार्टी और एलेक्जेंडर जेवरेव ने जीते सिनसिनाटी ओपन खिताब

सिनसिनाटी ओपन में शानदार खेल दिखाने वाले पुरुष खिलाड़ी एलेक्जेंडर ज्वेरेव और महिला खिलाड़ी एश्ले बार्टी ने खिताब को अपने नाम किया। दुनिया की नंबर एक टेनिस खिलाड़ी और शानदार फार्म में चल रहे इन दोनों ही खिलाड़ियों को जीत का दावेदार बताय जा रहा था। एश्ले बार्टी ने टोक्यो ओलिंपिक की हार की निराशा को भुलाकर शानदार वापसी करके रविवार को यहां वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन (सिनसिनाटी ओपन) टेनिस टूर्नामेंट में महिला सिंगल्स का खिताब जीता। दूसरी तरफ टोक्यो ओलिंपिक के स्वर्ण पदक विजेता एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने अपनी लय जारी रखते हुए पुरुष सिंगल्स का खिताब जीतकर यूएस ओपन से पहले अपनी तैयारियों का पुख्ता सबूत भी पेश किया।
विश्व की नंबर एक खिलाड़ी बार्टी ने वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने वाली जिल टीचमान को 6-3, 6-1 से हराया। यह उनका इस सत्र का पांचवां खिताब है। ज्वेरेव को भी सिनसिनाटी फाइनल में ज्यादा पसीना नहीं बहाना पड़ा। उन्होंने सातवीं रैंकिंग के आंद्रे रुबलेव को 6-2, 6-3 से पराजित किया। यह मैच केवल 58 मिनट तक चला।
पिछले साल यूएस ओपन के फाइनल में डोमिनिक थिएम से हारने वाले ज्वेरेव ने कहा, ‘यह सप्ताह बहुत अच्छा रहा। न्यूयार्क (यूएस ओपन के लिए) जाने से पहले यह शानदार अहसास है।’
सानिया-मकेल की जोड़ी क्वार्टर फाइनल में पहुंची
भारत की सानिया मिर्जा और उनकी अमेरिकी जोड़ीदार क्रिस्टीना मकेल ने सीधे सेटों में जीत दर्ज करके क्लीवलैंड टेनिस चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।