जीत की जुगत:भाजपा को केंद्रीय योजनाओं के सहारे पंचायतों में परचम फहराने की उम्मीद, तो वहीं कांग्रेस को स्थानीय विधायकों और सरकार के काम पर भरोसा

जयपुर प्रदेश के 6 जिलों में होने वाले पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का प्रचार मंगलवार काे खत्म हाे रहा है। इस चुनाव को भाजपा गंभीरता से ले रही है। चुनाव प्रचार में पार्टी ने सांसदों से लेकर विधायकों और प्रदेश अध्यक्ष तक को चुनावी मैदान में उतार दिया है। प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां आमेर, जमवारामगढ़, शाहपुरा आदि जगहों पर पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे और सभाएं कीं।
गांवों-ढाणियों तक में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में वाेट मांगे। इसी तरह बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सांसद राज्यवर्धन सिंह राठाैड़ भी खुद के लोकसभा क्षेत्र में पंचायत चुनाव वाली जगहों पर पहुंचे। वे साेमवार काे झोटवाड़ा विधानसभा के भंभाैरी, दुर्जनियावास, पचार, कालवाड़ सहित कई जगहाें पर प्रत्याशियों के पक्ष में सभाएं करते रहे। साथ ही गांव-ढाणियों में जाकर प्रत्याशियों के पक्ष में वाेट मांगे। पार्टी के अनुसार जयपुर, जाेधपुर, दाैसा, सिराेही, भरतपुर आदि जगहाें पर पार्टी के सांसद, विधायकऔर पदाधिकारी फिल्ड में जुटे हुए हैं और पहले चरण पर फाेकस हाेकर प्रचार कर रहे हैं।
सांसद व विधायकों ने मैदान में झोंकी ताकत
पंचायत चुनावों के प्रचार के दाैरान सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ से लेकर प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां तक सभाओं में माेदी सरकार की नीतियों के दम पर वाेट मांगते रहे रहे हैं। साथ ही गहलोत सरकार की कमियां, प्रदेश में कानून व्यवस्था से जुड़े मुद्दे जनता के बीच में उठाकर राज्य सरकार के खिलाफ माहाैल बना रहे हैं।
जयपुर। पंचायत चुनावाें का पहल चरण इसी सप्ताह शुरू हाेगा। भाजपा ने चुनावाें में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां सहित कई नेताओं को प्रचार के लिए मैदान में उतार दिया है। वहीं कांग्रेस ने पूरा चुनाव विधायकों और काम के भरोसे ही छोड़ दिया है। इन चुनावों में कांग्रेस और इसके समर्थक निर्दलीयों के परिवार जन भी चुनाव मैदान में हैं।
विधानसभावार बात करें तो कांग्रेस की स्थिति आंकड़ों के लिहाज से काफी मजबूत है क्योंकि जिन छह जिलों में चुनाव हो रहे हैं उनमें 47 विधानसभा सीटें हैं इनमें से 33 कांग्रेस,6 कांग्रेस समर्थक निर्दलीय, एक आरएलपी और 7 भाजपा विधायक हैं। इनमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अलावा 7 विधायक सरकार में मंत्री भी हैं।
जयपुर-जिला परिषद के 51 व 22 पंचायत समितियों में चुनाव
जयपुर की बात करें तो यहां जिला परिषद के 51 मेंबर के चुनाव के लिए वोटिंग होगी। 22 पंचायत समितियों में भी चुनाव कराए जाएंगे। पहले चरण में कोटपूतली, पावटा, शाहपुरा, विराटनगर, जालसू, आमेर, झोटवाड़ा में वोट पड़ेंगे। दूसरे चरण में फागी, माधोपुराजपुरा, किशनगढ़ रेनवाल, जोबनेर, सांभरलेक, दूदू, मौजमाबाद और गोविंदगढ़ में मतदान होगा। तीसरे चरण में तूंगा, बस्सी, आंधी, कोटखावदा, सांगानेर, जमवारामगढ़ और चाकसू पंचायत समितियों में चुनाव होंगे।
आरएलपी ने बीजेपी व कांग्रेस की बढ़ाई चिंता
जयपुर | प्रदेश के पंचायत चुनाव में आरएलपी ने भी बीजेपी-कांग्रेस प्रत्याशियाें व पार्टी के नेताओं की चिंताएं बढ़ा दी है। आरएलपी प्रत्याशी कई जगहाें पर दाेनाे ही पार्टियाें और निर्दलियाें के समीकरण प्रभावित करते दिख रहे है। उधर आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल साेमवार काे जाेधपुर में रहे और प्रत्याशियों के लिए वाेट मांंगे।
अब बेनीवाल मंगलवार काे आरएलपी उम्मीदवारों के समर्थन में जयपुर में जन-सम्पर्क सभाएं करेंगे। वह हाथोज, सरदारपुरा, जालसू, रामपुरा डाबड़ी, मानपुरा माचेड़ी, कोटपूतली सहित कई जगहों पर खुद के पार्टी प्रत्याशियों का प्रचार करेंगे। बेनीवाल ने साेमवार काे जाेधपुर में प्रत्यााशियाें का प्रचार किया है।