पुजारा की जगह सूर्यकुमार यादव को मिल सकता है डेब्यू का मौका, टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11 जानें
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला कल लीड्स में खेला जाएगा. लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में एतिहासिक जीत दर्ज कर भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. दोनों ही टीमों के बीच नॉटिंघम में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था. विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया तीसरे टेस्ट मैच में भी अपने जीत के सिलसिले को बरकरार रखना चाहेगी. इसके लिए टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है. इस मैच में खराब फॉर्म से जूझ रहें पुजारा की जगह सूर्यकुमार को टेस्ट डेब्यू का मौका दिया जा सकता है.
हेडिंग्ले का ये मैदान अंग्रेजों का गढ़ माना जाता है और लॉर्ड्स की ही तरह भारत यहां भी उनके किले में सेंध लगाने के लिए पूरी तरह तैयार दिख रहा है. सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाने के लिए विराट कोहली की कप्तानी में टीम कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी. आइए जानते हैं इस मैच में इंडिया की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है.
ओपनिंग जोड़ी
भारत के दोनों ही ओपनर्स रोहित शर्मा और केएल राहुल का इस सीरीज में अब तक का प्रदर्शन शानदार रहा है. लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में दोनों ही ने पहले विकेट के लिए शानदार 126 रन जोड़े थे. केएल राहुल ने 129 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली थी तो रोहित ने भी 83 रनों का अहम योगदान दिया था. अब इस तीसरे टेस्ट में भी एक बार फिर इनके ऊपर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने का दारोमदार रहेगा.
पुजारा की जगह सूर्यकुमार यादव को मिल सकती हैं जगह
तीसरे नंबर पर पुजारा की खराब फॉर्म टीम के लिए चिंता का सबब बनी हुई है. तीसरे टेस्ट में उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को मौका दिया जा सकता है. यादव ने लिमिटेड ओवर में भारत के लिए अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और वो क्रिकेट के इस लंबे फ़ॉर्मैट में भी अपना स्थान पक्का करना चाहेंगे. चौथे नंबर पर टीम को अपने कप्तान विराट कोहली से भी बड़ी पारी की उम्मीद होगी. उन्होंने बेहद शानदार तरीके से अब तक इस सीरीज में टीम की अगुवाई की है. अब अगर वो कल के मैच में अपने रनों का सूखा भी खत्म कर लेते हैं तो भारत के लिए इस से बेहतर कुछ नहीं हो सकता.
लॉर्ड्स में पांचवे नंबर पर अजिंक्य रहाणे ने भी फॉर्म में वापसी के संकेत दिए थे. उन्होंने इस मैच की दूसरी पारी में 61 रनों का अहम योगदान दिया था. विदेशी मैदानों पर उनका औसत हमेशा से ही शानदार रहा है और वो तीसरे टेस्ट में इसमें और इजाफा करना चाहेंगे.
विकेट के पीछे ऋषभ पंत ने किया है कमाल
पिछले कुछ समय में ऋषभ पंत की आक्रामक बल्लेबाजी का टीम को बहुत फायदा मिला है. हालांकि इस सीरीज जिस बात ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है वो है उनकी विकेटकीपिंग. हालांकि बल्लेबाजी में भारत को उनसे निचले क्रम में बड़ी पारी की आस होगी.
लीड्स में हालात के हिसाब से टीम इंडिया इस मैच में भी एक ही स्पिनर के साथ उतर सकती हैं. रविंद्र जडेजा और अश्विन में से कौन खेलेगा ये इसी बात पर निर्भर करेगा कि हालात किस के लिए बेहतर हैं. हालांकि दोनों ही टेस्ट में जडेजा ने अपनी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया है. ऐसे में उम्मीद कम ही है कि टीम इंडिया इस मैच में बॉलिंग ऑलराउंडर को लेकर कोई बदलाव करेगी.
बुमराह, शमी, ईशांत और सिराज की चौकड़ी पर रहेगा गेंदबाजी का दारोमदार
भारतीय तेज गेंदबाजी ने अब तक इस सीरीज में तेजतर्रार बॉलिंग की है. तीसरे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज की जगह पक्की मानी जा रही है. जसप्रीत बुमराह ने अब तक सीरीज के पहले दो मैचों में 12 विकेट झटके हैं. वहीं मोहम्मद शमी ने 7 और मोहम्मद सिराज ने 11 विकेट लिए हैं. साथ ही ईशांत ने भी दूसरे टेस्ट में लगातार इंग्लिश बल्लेबाजों के ऊपर दबाव बनाए रखा था. इस तेजतर्रार चौकड़ी पर इस मैच में भी इंग्लैंड के बल्लेबाजी क्रम को पस्त करने का दारोमदार रहेगा.
तीसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन:
केएल राहुल, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह.