बिजनेस प्लस:राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक को सर्वोत्कृष्ट बैंक का अवार्ड मिला

हनुमानगढ़ राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक को सर्वोत्कृष्ट बैंक अवार्ड से नवाजा गया है। मुंबई स्थित भारतीय स्टेट बैंक के केंद्रीय कार्यालय में हुए कार्यक्रम में यह घोषणा की गई। इसमें 14 ग्रामीण बैंकों को विभिन्न व्यावसायिक उपलब्धियों के आधार पर एसबीआई प्रबंध निदेशक अश्विनी कुमार तिवारी से द्वारा अन्य उच्च प्रबंधन के समक्ष राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र कुमार जैन को वर्ष 2020-21 में बैंक द्वारा स्थापित विभिन्न व्यावसायिक लक्ष्यों की पूर्ति जिसमें समस्त प्रकार के व्यवसाय में वृद्धि, ग्राहक सेवा, डिजिटल उत्पाद, सामाजिक सुरक्षा योजना, विभिन्न बैंकिंग बिंदुओं के आधार पर रैंकिंग में प्रथम स्थान दिया है। इस अवसर पर आरएमजीबी अध्यक्ष जैन ने इस गौरवपूर्ण उपलब्धि का श्रेय स्टाफ को दिया है। विदित रहे कि विगत वर्ष में बैंक को नाबार्ड द्वारा किए गए निरीक्षण में सर्वोच्च A रेटिंग प्रदान की है। साथ ही इस वर्ष हैदराबाद से आई उच्च स्तरीय टीम द्वारा भी A रेटिंग प्रदान की गई है। ये बैंक के इतिहास में अब तक कि सर्वोच्च रैंकिंग है।