इंडिया Vs इंग्लैंड तीसरा टेस्ट:ऑलराउंडर शार्दूल ठाकुर फिट; हालांकि प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना चुनौती
भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम लिए राहत की खबर है कि उनके ऑलराउंडर शार्दूल ठाकुर फिट हो गए हैं। यह जानकारी टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने वर्चुअल कांफ्रेंस में दी। उनहेंने कहा कि शार्दूल फिट हैं और चयन के लिए तैयार हैं, हमें सिर्फ देखना होगा कि हम किस कॉम्बिनेशन के साथ उतरेंगे।
शार्दूल के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना चुनौती
शार्दूल पहले टेस्ट में चोट लगने की वजह से लॉर्ड्स में हुए दूसरे टेस्ट में नहीं खेल सके थे। उनकी जगह पर प्लेइंग इलेवन में इशांत शर्मा को टीम में जगह दी गई थी। भारत ने इस मैच को 151 रन जीता था। इशांत ने दोनों पारियों को मिलाकर 5 विकेट लिए। इनके अलावा मोहम्मद शमी ने 3, सिराज ने सबसे ज्यादा 8 और बुमराह ने 3 विकेट लिए थे। ऐसे में प्लेइंग इलेवन में शार्दूल को जगह बना पाना आसान नहीं होगा।
रोटेशन नीति अपनाने से किया इंकार
रहाणे ने कहा कि रोटेशन नीति अपनाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि दूसरे टेस्ट के बाद अच्छा ब्रेक मिला। ऐसे में सभी तेज गेंदबाज खेलने के लिए तैयार हैं।
रहाणे ने पुजारा का किया बचाव
रहाणे ने चेतेश्वर पुजारा के स्लो बल्लेबाजी का बचाव करते हुए कहा कि वह टीम के जरूरत के मुताबिक योगदान दे रहे हैं। लॉर्ड्स में उनकी खेली गई पारी टीम के लिए महत्वपूर्ण थी। हमें पता था कि उस समय 170-180 रन का भी स्कोर भी अच्छा हो सकता है। ऐसे में हम दोनों ने उस परिस्थिति के अनुसार ही बल्लेबाजी की।
भारत सीरीज में 1-0 से आगे
पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे है। पहला टेस्ट बारिश की वजह से ड्रॉ रहा, जबकि दूसरे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 151 रन से हराया।