पेयजल गुणवत्ता की जांच:पेयजल सैंपलों की मौके पर जांच के लिए 12 हजार फील्ड टेस्टिंग किट खरीदेगा पीएचईडी

प्रदेश में पेयजल सैंपलों की मौके पर ही जांच करने के लिए पीएचईडी 12 हजार फील्ड टेस्टिंग किट खरीदेगा। इनकी खरीद के लिए करीब 1.14 करोड़ रुपए के टेंडर निकाले हैं। इन फील्ड टेस्टिंग किट से जलदाय विभाग के अधिकारी लोगों की मौजूदगी में माैके पर ही पेयजल गुणवत्ता की जांच करेंगे।
इनसे पेयजल सैंपल लेकर पीएच, टीडीएस, क्लोरीन सहित अन्य तत्वों की जांच की जाएगी। विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधांशु पंत ने गत दिनों समीक्षा बैठक में सभी अधिकारियों को फील्ड विजिट के दौरान अपनी गाड़ी में सदैव टेस्टिंग किट रखने और पेयजल गुणवत्ता जांच को प्रमुखता देने के निर्देश दिए थे।
जलदाय विभाग में जेईएन से ऊपर सभी अभियंताओं को पर्याप्त संख्या में फील्ड टेस्टिंग किट उपलब्ध कराने लिए चीफ केमिस्ट को जिम्मेदारी दी गई थी। पीएचईडी के चीफ केमिस्ट राकेश माथुर ने बताया कि यह किट सितंबर के दूसरे सप्ताह तक आ जाएंगे।
श्याम नगर क्षेत्र में 2.36 करोड़ की लागत से पुरानी लाइनें व पंप सेट बदले जाएंगे
जयपुर | श्याम नगर क्षेत्र में करीब 2.36 करोड़ रुपए की लागत से पुरानी लाइनें व पंप सेट बदले जाएंगे। पीएचईडी अधिकारियों का कहना है कि 20 साल पहले लाइनें बिछाई गई थी, जाे जर्जर हाेने के कारण उपभोक्ताओं काे आए दिन पेयजल की शिकायतें आती है। जनपथ से अजमेर राेड तक 4 किमी डीआई व 4 किमी लंबी ही एचडीपी लाइनें बदली जाएगी। वहीं श्याम नगर स्थित पंप हाउस पर 50 एचपी की जगह 100 एचपी की दाे माेटरें लगाई जाएगी।
अशाेकपुरा, अंबेडकर नगर, जनपथ, साकेत नगर, कीर्ति नगर सहित अन्य काॅलाेनियाें की करीब 10 हजार आबादी लाभान्वित हाेगी। सिटी सर्किल साउथ एसई नितिन जैन का कहना है कि इन काॅलाेनियाें में डायरेक्ट बूस्टिंग से पानी दिया जाएगा।