मौसम अपडेट:आज से मंद पड़ेगा मानसून, 29 अगस्त को फिर से हो सकता है सक्रिय
पश्चिमी राजस्थान में मंगलवार से मानसून फिर से मंद पड़ जाएगा। जिसमें सावन के आखरी दिन जिले की 7 तहसीलों में हुई बारिश से फसलों को मिले जीवनदान से किसानों को कुछ हद तक राहत मिली। मगर जिले के अधिकांश हिस्से में बारिश नहीं होने से फसलें जलने के कगार पर पहुंच गई है। सोमवार को दिन का अधिकतम तापमान 35 डिग्री पहुंच गया। दिन में उमस का दौर चला।
वहीं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया गया। माैसम विभाग के डायरेक्टर राधेश्याम शर्मा के अनुसार मंगलवार सेे अजमेर संभाग में बारिश की संभावना कम है। 24 अगस्त से मानसून की गतिविधियाें में कमी हाेगी। 29 अगस्त से एक नया सिस्टम बनने से राज्य में एक बार पुनः बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। सितंबर के प्रथम सप्ताह में भी कुछ स्थानों पर अच्छी बारिश के आसार हैं।