मौसम का मिजाज:हल्की बूंदाबादी के बाद चटकी धूप, फिर भी तापमान में 1.5 डिग्री की गिरावट

भोपाल अगस्त का दूसरा पखवाड़ा चल रहा है। शहर में तेज बारिश की बजाय धूप चटक रही है। सोमवार को दिन के तापमान में 1.5 डिग्री की गिरावट हुई। इसके बावजूद यह सामान्य से एक डिग्री ज्यादा रहा। सोमवार को भी शहर के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी भर हुई।
दिन का तापमान 29.9 डिग्री रहा। दिन में तीखी धूप निकली। कुछ देर के लिए हल्के बादल छाए, बाद में यह छट गए थे। मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला ने इसकी वजह बताते हुए कहा कि प्रदेश में या आसपास ऐसा कोई मानसूनी सिस्टम नहीं है जिससे तेज बारिश हो सके। मानसून ट्रफ लाइन भी ऊपर सरक गई है। सिस्टम का असर नहीं होने से घने बादल भी नहीं छा रहे। इस कारण सूरज की किरणें सीधी जमीन पर पड़ रही है, यानी सोलर रेडिएशन तेजी से हो रहा है। इसी वजह से धूप चटक रही है।
अभी तेज बारिश इसलिए नहीं…
- अभी कोई ऐसा मानसूनी सिस्टम नहीं है जिससे तेज बारिश हो।
- बारिश कराने वाली ट्रफ लाइन भी ऊपर सरक गई है।
- आसमान साफ होने से सोलर रेडिएशन भी तेजी से हो रहा है।