मौसम के रंग:दाे दिन बादलवाही लेकिन बारिश नहीं, 6.3 डिग्री पारा बढ़ा

श्रीगंगानगर क्षेत्र में दाे दिन से बादलवाही हाे रही है। रविवार काे ग्रामीण अंचल में बूंदाबांदी हुई। इससे कई दिनाें बाद गर्मी से राहत मिली। साेमवार काे सुबह जरूर आसमान में बादल छाए, लेकिन दाेपहर तक धूप तेज हाे गई। इसके बाद शाम तक उमस ने बेहाल किया। माैसम विभाग की ओर से बार-बार क्षेत्र में बारिश की संभावना जताई जा रही है। लेकिन बारिश नहीं हाे रही, इससे लाेग हैरान व परेशान हैं। मानसून आए एक माह से अधिक हाे चुका है। लेकिन एक बार भी क्षेत्र में अच्छी बारिश नहीं हुई।
साेमवार काे अधिकतम तापमान में तेजी आई ताे न्यूनतम में मामूली गिरावट देखी गई। अधिकतम तापमान 6.3 डिग्री तेज हाेकर 37.9 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, न्यूनतम 0.5 डिग्री कम हाेकर 26.3 डिग्री सेल्सियस रहा है। माैसम विभाग अब भी बूंदाबांदी की ही संभावना जता रहा है। जबकि पूर्वी राजस्थान में बारिश हाे रही है। लाेगाें का कहना है कि अब भी बारिश नहीं हुई ताे फसलाें काे बड़ा नुकसान हाेगा। इलाके में जुलाई माह में भी यही स्थिति बनी रही। लगभग हर दिन बादलवाही हुई, बिजली भी चमकी, लेकिन बारिश नहीं हुई। उमस और गर्मी से सभी बेहाल रहे।